दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हार्दिक पांड्या ने इस खिलाड़ी को बताया 'मैन ऑफ द मैच' का असल हकदार

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद मैन ऑफ द मैच चुने गए भारत के हार्दिक पांड्या ने कहा, "मुझे लगता है कि नटराजन को मैन ऑफ द मैच होना चाहिए था. उनकी वजह से हमें कम से कम 10 रन कम का लक्ष्य मिला."

Hardik Pandya
Hardik Pandya

By

Published : Dec 6, 2020, 8:20 PM IST

सिडनी : दूसरे टी-20 मैच में भारत को हार से मुंह से निकाल कर जीत दिलाने वाले हार्दिक पांड्या को उनकी नाबाद 42 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया, लेकिन पांड्या को लगता है कि उन्हें नहीं बल्कि टी. नटराजन को उनकी किफायती गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना जाना चाहिए था.

ये भी पढ़े- चहल ने की बुमराह की बराबरी, बनाया ये खास रिकॉर्ड


ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 194 रन बनाए. भारत के सारे गेंदबाज पिटे लेकिन नटराजन ने चार ओवरों में सिर्फ 20 रन दिए और दो विकेट भी लिए.

टी. नटराजन

पांड्या ने मैच के बाद कहा, "मुझे लगता है कि नटराजन को मैन ऑफ द मैच होना चाहिए था. उनकी वजह से हमें कम से कम 10 रन कम का लक्ष्य मिला."

पांड्या ने अपनी बल्लेबाजी पर कहा, "यह बेहद आसान है. मैं स्कोरकार्ड देखकर खेलना पसंद करता हूं. इससे आपको पता चलता है कि आपको किस तरह के शॉट्स खेलने हैं. मैंने अपने सभी मैचों में यह अनुभव किया है कि टी-20 में आप जितना सोचते हो उससे ज्यादा समय आपके पास होता है."

हार्दिक पांड्या और श्रेयस अय्यर

उन्होंने कहा, "फर्क नहीं पड़ता की लक्ष्य क्या है. हमने पहले भी अंत के पांच ओवरों में 80-90-100 रन बनाए हैं और मुझे इससे आत्मविश्वास मिला."

भारत ने इसी के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details