चेन्नई : अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं. रैना 2011 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. टीम ने धोनी की कप्तानी में ही 28 साल बाद विश्व कप जीता था. रैना ने अपने करियर की अधिकतर क्रिकेट धोनी की कप्तानी में ही खेली है.
धोनी पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल के बाद से आराम पर हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन में वो अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ वापसी करेंगे.