दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

HBD Warner: सनराइजर्स ने किया अपने कप्तान डेविड वॉर्नर को खास तरीके से विश - ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

आईपीएल में 5 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले एकलौते विदेशी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आज 34 साल के हो गए है.

वॉर्नर
वॉर्नर

By

Published : Oct 27, 2020, 2:42 PM IST

हैदराबाद: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आज यानि 27 अक्टूबर को 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. वॉर्नर को क्रिकेट जगत में उनकी अग्रेसिव बल्लेबाजी के जाने जाते हैं. टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगा चुका ये बल्लेबाज टी20 लीग आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन बना चुका है. वॉर्नर के नाम कई बड़े रिकॉर्ड भी हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर को उनके 34वें जन्मदिन पर एक वीडियो के जरिए शुभकामनांए दी है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने विस्फोटक बल्लेबाज को ट्विटर पर वीश किया.

आईपीएल के भी डेविड वॉर्नर के लिए सोशल मीडिया में जन्मदिन पर बधाई दी है.

वॉर्नर ने जनवरी 2009 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना एकदिवसीय और T-20 डेब्यू किया था, जबकि 2011 न्यूजीलैंड के खिलाफ उनको टेस्ट डेब्यू का मौका मिला. बताते चलें कि डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के इतिहास के सबसे पहले ऐसे खिलाड़ी है जिनको बिना किसी फर्स्ट क्लास मैच के अनुभव के न सिर्फ राष्ट्रीय टीम में चुना गया, बल्कि डेब्यू करने का मौका भी मिला.

डेविड वॉर्नर ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 84 टेस्ट, 126 वनडे और 81 T-20 मैच खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से (7244) टेस्ट, (5303) वनडे और (2265) T-20 रन देखने को मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details