दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सुनील नरेन बने पिता... बेबी बॉय की Pic शेयर की - sunil narine kkr

नरेन ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा था- तुमने हमारे दिल के उस जगह पर जगह बनाई है जो हमें पता भी नहीं था कि वो खाली है. हमने भगवान की सभी अच्छाई और खूबसूरत एक छोटे से चेहरे में देख ली है. हम तुमसे बेपनाह प्यार करते हैं. - डैड और मॉम

sunil narine
sunil narine

By

Published : Feb 1, 2021, 12:24 PM IST

कोलकाता :इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए खेलने वाले ऑलराउंडर सुनील नरेन और उनकी पत्नी जेलिया के घर एक बेबी बॉय ने जन्म लिया है.

अपने बेटे की फोटो सुनिल ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है और वही फोटो केकेआर ने भी अपने आधिकारिक पेज पर शेयर की है.

नरेन ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा था- तुमने हमारे दिल के उस जगह पर जगह बनाई है जो हमें पता भी नहीं था कि वो खाली है. हमने भगवान की सभी अच्छाई और खूबसूरत एक छोटे से चेहरे में देख ली है. हम तुमसे बेपनाह प्यार करते हैं. - डैड और मॉम

यह भी पढ़ें- मॉम अनुष्का ने शेयर की बेबी 'वामिका' की पहली तस्वीर, कोहली ने भी लिखा प्यारा कमेंट

इसके बाद केकेआर ने भी फोटो शेयर की और लिखा- लड़का हुआ है. बधाई हो सुनील नरेन और जेलिया. आप नाइट्स परिवार के लेटेस्ट मेंबर के माता-पिता बने हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details