दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोहली की अगुवाई वाली वर्तमान टीम भारत की सर्वश्रेष्ठ : सुनील गावस्कर - SUNIL GAVASKAR LATEST NEWS

सुनील गावस्कर ने कहा है कि विराट कोहली की कप्तानी वाली इस भारतीय टीम के पास ऐसा आक्रमण है जो किसी भी तरह की पिच पर मैच जीत सकता है.

सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर

By

Published : Aug 23, 2020, 11:46 AM IST

हैदराबाद : पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम को भारत की अब तक की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम बताते हैं. उन्होंने कहा है कि बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण के कारण ये पूर्व की टीमों की तुलना में अधिक संतुलित है. विराट की कप्तानी में भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची तथा अभी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी पहले स्थान पर बरकरार है.

गावस्कर ने कहा, “मेरा मानना है कि वर्तमान टेस्ट टीम संतुलन के मामले में, क्षमता के मामले में, कौशल के मामले में और जज्बे के मामले में अब तक की सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम है. मैं इससे बेहतर भारतीय टेस्ट टीम के बारे में नहीं सोच सकता. वर्तमान टीम की विशेषता उसका विविधतापूर्ण गेंदबाजी आक्रमण है जो किसी भी तरह की पिच और परिस्थितियों में मैच जीत सकता है.”

सुनील गावस्कर

लिटिल मास्टर ने कहा, “इस टीम के पास ऐसा आक्रमण है जो किसी भी तरह की पिच पर मैच जीत सकता है. इसको परिस्थितियों की मदद की जरूरत नहीं है. परिस्थितियां कैसी भी हों वे किसी भी विकेट पर मैच जीत सकते हैं. बल्लेबाजी के मामले में 1980 के दशक की टीमें भी काफी हद तक ऐसी ही थी लेकिन उनके पास वैसे गेंदबाज नहीं थे जिसे विराट के पास हैं.”

गौरतलब है कि भारतीय टीम में हमेशा से ही अच्छे बल्लेबाज और स्पिनर तो रहे ही हैं लेकिन अभी टीम के पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार जैसे उम्दा तेज गेंदबाज भी हैं जिससे वो हाल के वर्षों में दुनिया की शीर्ष टीम बन गई.

भारत की ओर से 1971 से 1987 के बीच 125 टेस्ट मैचों में 10122 रन बनाने वाले गावस्कर ने बल्लेबाजी के मामले में कहा कि वर्तमान भारतीय टेस्ट टीम ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों से अधिक स्कोर बना सकती है जो अभी आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details