दुबई :भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के फिट न होने के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली. उनके साथ इशांत शर्मा भी इस टीम में नहीं हैं. जिस तरह बीसीसीआई ने स्क्वॉड की घोषणा की गई उसकी दिन रोहित नेट प्रैक्टिस करते दिखे.
यह भी पढ़ें- कौन हैं वरुण चक्रवर्ती जिनको मिली टीम इंडिया में जगह? जानिए KKR के मिस्ट्री स्पिनर के बारे में अनकही बातें
रोहित ने हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण आईपीएल के पिछले दो मैच भी नहीं खेले थे. उनकी जगह मुंबई की कमान कायरन पोलार्ड संभाल रहे थे. इसके बाद अब तीन महीने के ऑस्ट्रेलियाई दौरे से भी वे बाहर हो गए हैं.
बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने कहा था, "मेडिकल टीम रोहित शर्मा और इशांत शर्मा की फिटनेस पर नजर रखेगी."
रोहित को भारतीय टीम से बाहर होने के बाद नेट प्रैक्टिस करते हुए देखने पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर काफी नाराज दिखे. उन्होंने कहा, "एक महीने बाद होने वाले टेस्ट मैचों के बारे में हम सोच रहे हैं. और अगर वो मुंबई के लिए नेट प्रैक्टिस कर रहे हैं तो मुझे समझ नहीं आ रहा कि किस तरह की इंजरी उनको हुई है. मैं चाहता हूं कि थोड़ी की ट्रांस्पेरेंसी हो, थोड़ा खुल कर बातों को रखा जाए कि आखिरी हो क्या रहा है."
यह भी पढ़ें- रसेल, फाफ, मिलर के अलावा ये इन खिलाड़ियों ने लिया LPL 2020 से नाम वापस
गावस्कर ने कहा कि फैंस को जानने का हक है कि पर्दे के पीछे क्या हो रहा है. उन्होंने कहा कि किंग्स इलेवन पंजाब के मयंक अग्रवाल ने भी कुछ मैच नहीं खेले लेकिन उनको टीम इंडिया में जगह मिल गई है.