मुंबई: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ के मैनेजर हर्ले मेडकॉफ ने कोविड-19 महामारी के कारण वित्तीय संकटों का सामना कर रहे भारत के शारीरिक रूप से दिव्यांग क्रिकेटरों की मदद के लिए 1.5 लाख रुपये की धनराशि जुटाई है.
भारतीय दिव्यांग क्रिकेट संघ (PCCAI) के सचिव रवि चौहान ने बुधवार को कहा, "ऑस्ट्रेलियाई चैंपियन और पूर्व कप्तान के मैनेजर कोविड-19 संकट के दौरान भारत के शारीरिक रूप से दिव्यांग क्रिकटरों की मदद के लिए आगे आए हैं."
उन्होंने कहा, "उनके प्रयासों से 1,50,000 रुपये जुटाए गए. ये धनराशि पीसीसीएआई के 30 सबसे अधिक जरूरतमंद खिलाड़ियों को भेजी गई. प्रत्येक खिलाड़ी को पांच-पांच हजार रुपये दिए गए."
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम की तरह भारत की एक दिव्यांग क्रिकट टीम भी है जिसके खिलाड़ियों को कोरोना वायरस महामारी के कारण काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
उन हीं खिलाड़ियों की मदद करने के लिए आगे हैं स्टीव वॉ के मैनेजर हर्ले मेडकॉफ.
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण खेल से जुड़े सभी लोगों पर काफी गेहरा असर पड़ा है. अभी हाल हीं में सीए ने घोषणा की है कि वो अपने 40 कर्मियों को हटाएंगे. ये घोषणा होने से पहले कई बोर्ड अपनी-अपनी कटौतियों को लेकर घोषणा कर चुके हैं.