लॉर्डस : एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 4 सितंबर से खेला जाएगा. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ये उम्मीद कर रही है कि स्टीव स्मिथ फिट हो जाएंगे. हालांकि स्मिथ ऑस्ट्रेलिया और डर्बीशायर के बीच खेले जा रहे तीन दिवसीय अभ्यास मैच में 38 गेंदों में सिर्फ 23 रन बनाकर आउट हो गए.
स्मिथ इस मैच में ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके. जिसके बाद स्मिथ ने डेविड वॉर्नर के साथ जाकर नेट प्रैक्टिस की. उन्होंने काफी देर तक नेट में पसीन बहाया और तेज गेंदों का सामना किया. मिचेल मार्श ने कहा, ''स्मिथ 20 रन बनाते या 220 रन, वे इसके बाद भी नेट पर जाना पसंद करते वे खुद पर काफी ध्यान देते हैं, वे यही करते हैं और इसी लिए वे दुनिया में बेस्ट हैं.”