दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पंत असाधारण प्रतिभा है, उसकी आज की पारी विशेष थी: स्टीव स्मिथ - steve smith and rishabh pant

ऑस्टेलिया के इस अनुभवी बल्लेबाज ने कहा, "वह (पंत) एक असाधारण प्रतिभा है जैसा कि हमने देखा है, उसने मैच के पांचवें दिन बहुत ही शानदार पारी खेली. वह मैच को हमसे दूर ले गया."

steve smith
steve smith

By

Published : Jan 19, 2021, 8:49 PM IST

ब्रिस्बेन :ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां चौथे टेस्ट में 89 रन की नाबाद पारी खेल कर भारत को मैच और श्रृंखला जीताने में अहम भूमिका निभाने वाले ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा कि वह 'असाधारण प्रतिभा' है.

पंत की 138 गेंद की इस नाबाद पारी के दम पर भारत ने चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के आखिरी दिन 328 रन का लक्ष्य हासिल करके ब्रिसबेन के गाबा में पिछले 32 साल से चली आ रही ऑस्ट्रेलियाई बादशाहत खत्म करने के साथ ही श्रृंखला को 2-1 से अपने नाम किया.

ऋषभ पंत

ऑस्टेलिया के इस अनुभवी बल्लेबाज ने कहा, "वह (पंत) एक असाधारण प्रतिभा है जैसा कि हमने देखा है, उसने मैच के पांचवें दिन बहुत ही शानदार पारी खेली. वह मैच को हमसे दूर ले गया."

यह भी पढ़ें- ऐतिहातिक जीत के बाद मोहम्मद सिराज के परिवार और दोस्तों में दिखी खुशी की लहर

उन्होंने कहा, "हमने छोटे प्रारूप के क्रिकेट में देखा है कि वो कितना अच्छा है और वो कहां से गेंद को मार कर सकता है. उसकी आज की पारी विशेष थी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details