स्टीव स्मिथ हुए तीसरे टेस्ट मैच से बाहर
स्टीव स्मिथ औपचारिक रूप तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए है. पिछले मैच में वे जोफ्रा आर्चर की गेंद से चोटिल हो गए थे.
लंदन: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ औपचारिक रूप से एशेज सीरीज के हेडिंग्ले में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए है. एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान स्मिथ को तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की गेंद कान के नीचे गर्दन पर लग गई थी, जिसके कारण वो चोटिल हो गए थे.
वे दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने नहीं आ सके और आईसीसी के नए नियमों के हिसाब से उनके स्थान पर मार्नस लाबुश्साने मैदान पर उतरे थे.
आपको बता दें कि स्मिथ ने पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. उन्होंने मैच की दोनों पारियों में शतक जमाए थे.