दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

स्मिथ कनकशन टेस्ट पास करने के बाद दूसरे वनडे के लिए तैयार

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने दूसरी बार कनकशन टेस्ट पास कर ली है और अब वो रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाले दूसरे वनडे मैच में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

Steve Smith
Steve Smith

By

Published : Sep 12, 2020, 9:03 PM IST

मैनचेस्टर : ऑस्ट्रेलियाई टीम शुक्रवार को खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में अपने अपने स्टार बल्लेबाज स्मिथ के बिना ही मैच खेलने उतरी थी, क्योंकि मैच से पहले नेट पर अभ्यास के दौरान स्टाफ सदस्य की एक थ्रो स्मिथ के सिर पर लग गई थी.

स्मिथ को गुरुवार को उस समय सिर पर गेंद लग गई थी जब कोचिंग स्टाफ का एक सदस्य नेट पर गेंद फेंक रहा था और एक गेंद स्मिथ के सिर पर लग गई। बाद में स्मिथ का कनकशन टेस्ट किया गया था.

इयान मोर्गन और फिंच

31 साल के स्मिथ शुरुआती जांच में पास हो गए थे, लेकिन टेस्ट के बाद भी कुछ चीजें रह गई थीं, जोकि शनिवार को स्पष्ट हो गई है और अब वह दूसरे वनडे मैच में वापसी के लिए तैयार हैं.

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ

स्मिथ को पिछले साल एशेज टेस्ट के दौरान लॉडर्स पर भी जोफ्रा आर्चर का बाउंसर लगा था और वह दूसरी पारी तथा अगले मैच में नहीं खेल पाए थे. ऑस्ट्रेलिया ने पहला वनडे 19 रनों से जीतकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है और अब मेहमान टीम के पास सीरीज में अजेय बढ़त लेने का मौका है. ऑस्ट्रेलियाई टीम इससे पहले इंग्लैंड से पिछली दो सीरीज 0-5 और 1-4 से हार चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details