दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

स्मिथ लॉर्ड्स टेस्ट से बाहर, लाबुशेन लेंगे जगह - स्टीवन स्मिथ

एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में जोफ्रा आर्चर की गेंद से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ घायल हो गए थे अब उनको मैच के बाकी सत्रों से बाहर कर दिया गया है उनकी जगह मार्नस लाबुशेन को टीम में शामिल किया गया है.

smith

By

Published : Aug 18, 2019, 7:20 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 10:33 AM IST

लंदन :ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के बाकी सत्रों से बाहर हो गए हैं. स्मिथ को मैच के चौथे दिन जोफ्रा आर्चर की गेंद पर लग गई थी और फिर इसके बाद वे जमीन पर गिर पड़े थे.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, स्मिथ की जगह मार्नस लाबुशेन को बतौर सबस्टीट्यूट टीम में शामिल किया गया है.

मार्नस लाबुशेन

स्मिथ को जब गेंद लगी तब वह 152 गेंदों पर 80 रन बना चुके थे. जैसे ही गेंद लगी इंग्लैंड के कुछ और खिलाड़ी स्मिथ के पास आकर खड़े हो गए. फीजियो ने मैदान पर स्मिथ को देखा और फिर उन्हें बाहर ले गए.

स्मिथ जब बाहर गए तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट पर 203 रन था. हालांकि अगला विकेट गिरने के बाद वो एक बार फिर बल्लेबाजी के लिए आ गए थे.

सीए ने कहा, "तीसरे टेस्ट के लिए स्टीव की उपलब्धता पर आने वाले दिनों में फैसला लिया जाएगा. स्टीव की फिटनेस का आकलन किया जाएगा. एहतियाती तौर पर अब रविवार को स्टीव का एक स्कैन होगा."

दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट 22 अगस्त से लीड्स में शुरू होगा.

Last Updated : Sep 27, 2019, 10:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details