दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कम पैसे के कारण आईपीएल से हट सकते हैं स्मिथ : क्लार्क

स्मिथ को दिल्ली कैपिटल्स ने 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा जबकि उनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपए था. बेस प्राइस पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने पहली बोली लगाई, जिसके बाद 20 लाख और बढ़ाकर 2.20 करोड़ रुपए में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीद लिया.

Steve Smith might pull out of IPL due to less money: Michael Clarke
Steve Smith might pull out of IPL due to less money: Michael Clarke

By

Published : Feb 20, 2021, 3:10 PM IST

मेलबर्न :सिडनी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने संकेत दिए हैं कि आईपीएल-2021 नीलामी में कम कीमत मिलने के बाद बल्लेबाज स्टीव स्मिथ चोट का हवाला देकर इस लीग से हट सकते हैं.

ये भी पढ़े :क्या मॉरिस की फिटनेस की समस्या बन सकती है राजस्थान के लिए बड़ा सिर दर्द?

स्मिथ को दिल्ली कैपिटल्स ने 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा जबकि उनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपए था. बेस प्राइस पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने पहली बोली लगाई, जिसके बाद 20 लाख और बढ़ाकर 2.20 करोड़ रुपए में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीद लिया. दिल्ली की टीम ने बीते सीजन में फाइनल खेला था.

स्मिथ को राजस्थान रॉयल्स ने 2018 में 12.5 करोड़ रुपये खरीदा था और आईपीएल 13 में स्मिथ राजस्थान रॉयल्स के लिए बतौकर कप्तान खेले थे, लेकिन नए सीजन के लिए क्लब ने उन्हें रिलीज कर संजू सैमसन को कप्तान बनाया.

क्लार्क ने बिग स्पोटर्स ब्रेकफास्ट पोडकास्ट में कहा, "मैं जानता हूं कि उनका टी-20 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, पिछला आईपीएल अच्छा नहीं रहा था, लेकिन मैं हैरान हूं कि वो किस रेट पर बिके हैं."

उन्होंने कहा, "लेकिन पिछले साल वो जिस कीमत पर खेल रहे थे और जिस रोल में थे ऐसे में. वो राजस्थान रॉयल्स के कप्तान थे, ऐसे में अगर भारत के लिए रवाना होने से पहले उन्हें अगर हैमस्ट्रिंग हो जाता है, तो मुझे हैरानी नहीं होगी."

स्मिथ ने IPL के 13वें सीजन में 14 मैचों में 311 रन बनाए थे, जिसमें तीन अर्धशतक भी थे.

ये भी पढ़े :इस रोल के साथ राजस्थान के लिए मैदान पर उतरेंगे क्रिस मॉरिस, संगकारा ने किया खुलासा

क्लार्क ने कहा, " आप अगर स्टीव स्मिथ की बात करते हैं, तो वो भले दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज नहीं है. लेकिन इससे ज्यादा दूर भी नहीं है. विराट कोहली अगर नंबर-1 हैं तो वो भी टॉप-3 में शामिल है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details