दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

BCCI ने पुजारा परिवार की तरह लोगों से घरों में रहने की अपील की - पुजारा

बीसीसीआई ने ट्विटर पर कहा कि, 'पुजारा परिवार की तरह आप भी अपने अपने घरों में ही रहें.'

pujara
pujara

By

Published : Mar 29, 2020, 5:13 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने देशभर में जारी कोरोनावायरस खतरों को बीच लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है और इसके लिए उसने भारतीय भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का उदाहरण दिया है.

बीसीसीआई ने ट्विटर पर पुजारा का एक फोटो पोस्ट किया है, जिसमें उसने लिखा है, "पुजारा परिवार की तरह आप भी अपने अपने घरों में ही रहें."

भारतीय भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इससे पहले कहा था कि लॉकडाउन के दौरान उनका आधा समय तो बेटी की देखभाल में ही गुजर जाता है.

कोरोना से लड़ने के लिए भारत सरकार ने पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन कर रखा है और इस दौरान पुजारा सहित सभी क्रिकेटर अपने अपने तरीके से घर पर वक्त बिता रहे हैं.

पुजारा ने कहा था , "मेरे लिए यह बदलाव स्वागत योग्य है. मैं इन दिनों खुद के साथ समय बिता रहा हूं. जब भी मैं अकेला होता हूं तो किताब पढ़ने और टीवी देखना पसंद करता हूं.

उन्होंने कहा, "मेरे पास एक बेटी है जो हमेशा ही खेलने के लिए काफी उत्साह से भरी रहती है. मेरा अधिकतर समय तो बेटी की देखभाल में ही गुजर जाता है. मैं रोज के काम में पत्नी का हाथ भी बटा रहा हूं."

चेतेश्वर पुजारा

पुजारा ने सभी देशवासियों से घरों में ही रहने की अपील की और कहा कि उन्हें किसी से भी हाथ नहीं मिलाना चाहिए.

उन्होंने कहा, "ना केवल हमारे देश के लिए बल्कि यह पूरी दुनिया के लिए एक मुश्किल समय है. हम केवल घर में रहकर ही बीमारी से लड़ सकते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details