मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे को आउट करने के मौके गंवाने पर अफसोस जताने के साथ दबाव में खेली गई उनकी शतकीय पारी की तारीफ की.
रहाणे की 104 रन की नाबाद पारी के दम पर भारत ने दूसरे दिन स्टंप्स तक पहली पारी में पांच विकेट पर 277 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. ऑस्ट्रेलियाई क्षेत्ररक्षकों ने इस दौरान दो बार रहाणे का कैच छोड़े जिससे भारतीय टीम ने अपनी बढ़त को 82 रन कर ली है.
स्टार्क ने मैच के बाद ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, "उन्होंने (रहाणे) शानदार पारी खेली. वह दबाव को झेलते हुए टीम को उस समय आगे लेकर गए जब वे हमारे स्कोर से भी पीछे थे."
Aus vs Ind टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के बाद कोहली ने किया Tweet, जमकर की रहाणे की तारीफ
इस पारी में अब तक 61 रन देकर दो विकेट लेने वाले स्टार्क ने कहा, "उन्होंने (रहाणे) वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की है, उन्होंने अपने मौके का फायदा उठाया लेकिन शतक से पहले हमारे पास तीन, चार या शायद पांच बार उन्हें आउट करने का मौका था. उन्हें किस्मत का साथ मिला और उन्होंने अच्छी शतकीय पारी खेली."