दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Pak vs SL: श्रीलंका ने दर्ज की दूसरी जीत, पाकिस्तान को 35 रनों से दी मात - गद्दाफी स्टेडियम

लाहौर में खेले गए तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच भी श्रीलंका ने जीत लिया. पाकिस्तान ने इस मैच में 35 रनों से हार का सामना किया है.

sl

By

Published : Oct 7, 2019, 10:27 PM IST

लाहौर :गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 35 रनों से हरा दिया है. इस मैच के बाद श्रीलंका ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.


टॉस जीत कर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. उनकी ओर से सलामी बल्लेबाज दनुष्का गुनतिलक (15) और अविश्का फर्नान्डो (8) सस्ते में आउट हो गए. फिर पारी को संभालते हुए भनुका राजपक्सा ने 77 रनों की पारी खेली उनके साथ शेहान जयसूर्या ने 34 रन बनाए.

कप्तान दसुन शनाका 27 रन और वनिंदु हसरंग दो रन बनाकर नाबाद लौटे. मिनोद (0) और इसुरु उडाना (8) भी जल्दी पेवेलियन लौट गए थे. वहीं पाकिस्तान की गेंदबाजी की बात करें तो इमाद वसीम, वाहब रियाज और शादाब खान ने एक-एक विकेट लिए.वहीं, पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम (3) और फकर जमान (6) आज जल्द आउट हो गए. शहजाद अहमद (13) और सरफराज अहमद ने 26 रन बनाए. उमर अकमल बिना खाता खोले ही आउट हो गए. इमाद वसीम भी अपने अर्धशतक से चूक गए.श्रीलंका की गेंदबाजी की बात करें तो वनिंदु हसरंग और नुवान प्रदीप ने तीन-तीन विकेट लिए. इसुरु उडाना और कसुन रजिता ने एक-एक विकेट चटकाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details