दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PAK vs SL: टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान पहुंची श्रीलंकाई टीम, यूं किया गया स्वागत

10 सालों के बाद पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट की वापसी होगी. 11 दिसंबर से रावलपिंडी और कराची में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.

sri lanka cricket team
sri lanka cricket team

By

Published : Dec 9, 2019, 4:41 PM IST

इस्लामाबाद :श्रीलंका क्रिकेट टीम सोमवार को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद पहुंच गई है. 11 दिसंबर से दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इतना ही नहीं श्रीलंकाई टीम को पाकिस्तान की सरकार ने स्टेट गेस्ट का दर्जा दिया है.

पाकिस्तान में हुआ श्रीलंका टीम का स्वागत


10 सालों के बाद पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट की वापसी होगी. 11 दिसंबर से रावलपिंडी और कराची में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. आपको बता दें कि साल 2009 में पाकिस्तान में श्रीलंका क्रिकेट टीम पर हुए हमले के बाद सभी देशों ने पाकिस्तान जा कर क्रिकेट खेलने से इनकार कर दिया था. इस हमले में कई क्रिकेटर्स घायल हुए थे.

दो मैचों की इस सीरीज का पहला मैच पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में 11 से 15 दिसंबर को खेला जाएगा और दूसरा टेस्ट कराची के नेशनल स्टेडियम में 19 से 23 दिसंबर को खेला जाएगा.

पाकिस्तान में हुआ श्रीलंका टीम का स्वागत
सितंबर और अक्टूबर में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच वनडे और टी-20 सीरीज खेली गई थी. इसमें श्रीलंका के 10 मुख्य खिलाड़ियों ने पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया था. श्रीलंका क्रिकेट ने घोषणा की थी कि टेस्ट सीरीज में सुरंगा लकमल नहीं खेलेंगे. उनको डेंगू हो गया है. श्रीलंका ने ट्वीट किया,"दिमुथ करुणारत्ने अपनी टीम श्रीलंका टेस्ट स्क्वैड के साथ इस्लामाबाद पहुंचे."
पाकिस्तान में हुआ श्रीलंका टीम का स्वागत

यह भी पढ़ें- South Asian Games : भारत का आंकड़ा 250 पार, शीर्ष पर बरकरार

श्रीलंका टेस्ट क्रिकेट टीम में दिमुथ करुणारत्ने के अलावा ओशाडा फर्नान्डो, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, कुसल जनिथ परेरा, लहिरू थिरिमन्ने, धनंन्जय डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला, दिलरुवान परेरा, लसिथ एंबुलडेनिया, असिथा फर्नान्डो, लहिरू कुमारा, विश्वा फर्नान्डो, कसुन रजिता, लक्शन संडाकन.

ABOUT THE AUTHOR

...view details