हैदराबाद : अनुभवी तेज गेंदबाज श्रीसंत हमेशा से ही एक विवादित क्रिकेटर रहे हैं. वे टीम इंडिया की जर्सी में आखिरी बार साल 2011 में इंग्लैंड के द ओवल में नजर आए थे. साल 2013 उनके लिए बेहद खराब रहा, उस साल उन पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे थे और बीसीसीआई ने उन पर आजीवन बैन लगा दिया था. हालांकि उन पर से ये बैन हट गया था और उनको दोबारा खेलने की अनुमती भी मिल गई थी. अब उन्होंने नीली जर्सी पहन पर भारत के लिए खेलने के बारे में अपनी बात रखी है.
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा,"लगता तो नहीं लेकिन मेरे पिता ने मुझे हमेशा यही सिखाया है कि जब तक तुम्हारी सांसें चल रही हैं तब तक कोशिश करते रहो. मैंने कभी नहीं सोचा था कि केरल से निकल कर मैं देश के लिए खेल जाऊंगा."
अपने करियर को याद कर उन्होंने कहा,"मैं हमेशा चाहा था कि मैं भारत के लिए खेलूं और विश्व कप जीतूं. बाइबल में जैसा लिखा है कि ये वक्त भी गुजर जाएगा, हर मिनट मिरेकल होता है."