दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दोबारा नीली जर्सी पहन कर देश के लिए खेलने के बारे में क्या बोले श्रीसंत?

श्रीसंत ने टीम में अपनी वापसी को लेकर कहा है कि जब तक सांस लेंगे तब तक कोशिश करते रहेंगे.

श्रीसंत
श्रीसंत

By

Published : Mar 31, 2020, 11:24 PM IST

हैदराबाद : अनुभवी तेज गेंदबाज श्रीसंत हमेशा से ही एक विवादित क्रिकेटर रहे हैं. वे टीम इंडिया की जर्सी में आखिरी बार साल 2011 में इंग्लैंड के द ओवल में नजर आए थे. साल 2013 उनके लिए बेहद खराब रहा, उस साल उन पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे थे और बीसीसीआई ने उन पर आजीवन बैन लगा दिया था. हालांकि उन पर से ये बैन हट गया था और उनको दोबारा खेलने की अनुमती भी मिल गई थी. अब उन्होंने नीली जर्सी पहन पर भारत के लिए खेलने के बारे में अपनी बात रखी है.

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा,"लगता तो नहीं लेकिन मेरे पिता ने मुझे हमेशा यही सिखाया है कि जब तक तुम्हारी सांसें चल रही हैं तब तक कोशिश करते रहो. मैंने कभी नहीं सोचा था कि केरल से निकल कर मैं देश के लिए खेल जाऊंगा."

श्रीसंत

अपने करियर को याद कर उन्होंने कहा,"मैं हमेशा चाहा था कि मैं भारत के लिए खेलूं और विश्व कप जीतूं. बाइबल में जैसा लिखा है कि ये वक्त भी गुजर जाएगा, हर मिनट मिरेकल होता है."

गौरतलब है कि श्रीसंत को उस ऐतिहासिक लम्हे को लेकर याद किया जाता है जब उन्होंने मिस्बाह उल हक का कैच पकड़ा था और भारत की जीत का स्वाद चखाया था. वे 2007 विश्व कप के हीरो साबित हुए थे. उस मैच में भारत ने पाकिस्तान को पांच रनों से हराया था और अपना पहला टी-20 विश्व कप जीता था.

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन: हॉस्टल में फसी हिमा दास, आउटडोर अभ्यास के लिए खेल मंत्री से मांगी अनुमति

इतना ही नहीं वे 2011 विश्व कप का भी हिस्सा थे जब भारत ने अपने ही देश में विश्व कप जीता था. हालांकि जब उनका क्रिकेट करियर मुसीबत में पड़ा तब उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. वे रिएलिटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा बने थे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details