हैदराबाद: आज रविवार (6 अक्टूबर) को खेल की बड़ी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिसमें भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी पहले टेस्ट का पांचवां दिन और महिला विश्व चैंपियनशिप शामिल है.
सभी समय भारतीयसमय अनुसार
सुबह 9:00 बजे
- पंजाब बनाम हरियाणा (विजय हजारे ट्रॉफी)
- तमिलनाडु बनाम त्रिपुरा (विजय हजारे ट्रॉफी)
- जम्मू-कश्मीर बनाम विजय हजारे ट्रॉफी
- रेलवे बनाम राजस्थान (विजय हजारे ट्रॉफी)
क्रिकेट -
⦁ भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, पहला टेस्ट, पांचवां दिन (सुबह 9:30 बजे )
मुक्केबाजी
( दोपहर 3:30 बजे )
- 60 किग्रा (महिला विश्व चैंपियनशिप) में सरिता देवी बनाम नतालिया शाद्रीना (रूस)
- 81 किग्रा (महिला विश्व चैंपियनशिप) में नंदिनी बनाम इरीना-निकोलेटा शॉनबर्गर (जर्मनी)