दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

साउथैम्पटन टेस्ट, चौथा दिन : दूसरी पारी में इंग्लैंड ने की ठोस शुरुआत - Joe Denley

इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में दोनों सलामी बल्लेबाजों के दम पर मैच के चौथे दिन के लंच तक एक विकेट पर 79 रन बना लिए हैं.

एजेस बाउल मैदान
एजेस बाउल मैदान

By

Published : Jul 11, 2020, 6:21 PM IST

साउथैम्पटन: इंग्लैंड ने एजेस बाउल पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को लंच तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 79 रन बना लिए हैं.

इंग्लैंड ने पहली पारी में 204 रन का स्कोर बनाया था जबकि वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 318 रन का स्कोर बनाया था. इस आधार पर वेस्टइंडीज को 114 रनों की बढ़त हासिल हुई थी. इस लिहाज से इंग्लैंड अभी वेस्टइंडीज के स्कोर के जवाब में 35 रन पीछे है जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं.

मेजबान इंग्लैंड ने अपने कल के स्कोर में बिना किसी नुकसान के 15 रन से आगे खेलते हुए चौथे दिन के खेल की शुरुआत की. बर्न्‍स ने 10 और सिब्ले ने अपनी पारी को पांच रन से आगे बढ़ाया. इंग्लैंड ने चौथे दिन के खेल के पहले सत्र में 30 ओवरों में 64 रन जोड़े और एक विकेट गंवाया.

दोनों बल्लेबाजों ने संभल कर खेलते हुए इंग्लैंड को ठोस शुरूआत दी और पहले विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की. इस बीच लंच से कुछ समय पहले ही बर्न्‍स वेस्टइंडीज के गेंदबाज रोस्टन चेज की गेंद पर जॉन कैम्पबैल के हाथों कैच आउट हो गए. बर्न्‍स ने 104 गेंदों पर पांच चौकों की बदौलत 42 रन बनाए.

एजेस बाउल मैदान

बर्न्‍स के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए जोए डेनली और सिब्ले ने संभलकर खेलते हुए इंग्लैंड को लंच तक और कोई झटका नहीं लगने दिया. सिब्ले 123 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 31 और डेनली 13 गेंदों पर एक रन बनाकर नाबाद लौटे.

वेस्टइंडीज की ओर से चेज को अब तक एकमात्र सफलता मिली है.

वहीं, वेस्टइंडीज की टीम मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने से कुछ समय पहले ही 318 रन पर ऑलआउट हो गई थी और उसे पहली पारी के आधार पर 114 रनों की बढ़त हासिल हुई थी.

वेस्टइंडीज की ओर से क्रैग ब्रैथवेट ने 125 गेंदों पर छह चौकों के सहारे 65, शेन डॉवरिक ने 115 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से सर्वाधिक 61 रन, रोस्टन चेज ने 142 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 47 रन, शामरह ब्रुक्स ने 39, जॉन कैम्पबैल ने 28, अल्जारी जोसेफ ने 18 और शाई होप ने 16 रनों का योगदान दिया.

इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक चार, जेम्स एंडरसन ने तीन, डोमिनिक बेन ने दो और मार्क वुड ने एक विकेट लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details