साउथैम्पटन: इंग्लैंड ने एजेस बाउल पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को लंच तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 79 रन बना लिए हैं.
इंग्लैंड ने पहली पारी में 204 रन का स्कोर बनाया था जबकि वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 318 रन का स्कोर बनाया था. इस आधार पर वेस्टइंडीज को 114 रनों की बढ़त हासिल हुई थी. इस लिहाज से इंग्लैंड अभी वेस्टइंडीज के स्कोर के जवाब में 35 रन पीछे है जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं.
मेजबान इंग्लैंड ने अपने कल के स्कोर में बिना किसी नुकसान के 15 रन से आगे खेलते हुए चौथे दिन के खेल की शुरुआत की. बर्न्स ने 10 और सिब्ले ने अपनी पारी को पांच रन से आगे बढ़ाया. इंग्लैंड ने चौथे दिन के खेल के पहले सत्र में 30 ओवरों में 64 रन जोड़े और एक विकेट गंवाया.
दोनों बल्लेबाजों ने संभल कर खेलते हुए इंग्लैंड को ठोस शुरूआत दी और पहले विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की. इस बीच लंच से कुछ समय पहले ही बर्न्स वेस्टइंडीज के गेंदबाज रोस्टन चेज की गेंद पर जॉन कैम्पबैल के हाथों कैच आउट हो गए. बर्न्स ने 104 गेंदों पर पांच चौकों की बदौलत 42 रन बनाए.