पॉटशेफस्ट्रूम: मासाबाता क्लास की शानदार हैट्रिक और लाउरा वूलवार्ट के अर्धशतक के दम पर दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम ने खेले गए महिला चैम्पियनशिप सीरीज मुकाबले में पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया. इसके साथ मेजबान टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.
लाउरा वूलवार्ट अपनी पारी के दौरान शॉट खेलती हुई पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने नाहिदा खान के 37 और बिस्माह माहरूफ के 32 रनों की बदौलत 42 ओवर में 147 रन बनाए.
क्लास ने लगातार गेंदों पर आलिया रिजाज (17), उमैमा सोहेल (0) और सिद्रा नवाज (0) के विकेट लिए.
सौजन्य: https://twitter.com/ICC जवाब में खेलने उतरी मेजबान टीम ने वूलवार्ट के नौ चौकों की मदद से बनाए गए 74 रनों की मदद से 36.4 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली.
एल. ली ने 40 रनों का योगदान दिया जबकि एस. लुस 21 रनों पर नाबाद लौटीं. पाकिस्तान की ओर से नासारा संधू और सना मीर को एक-एक विकेट मिला.