दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्विंटन डि कॉक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच को बताया क्वार्टर फाइनल

दक्षिण अफ्रीका की टीम एक अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड से आज भिड़ेगी. वहीं मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने इस मुकाबले को टीम के लिए क्वार्टर फाइनल बताया है.

Quinton de Kock

By

Published : Jun 19, 2019, 1:06 PM IST

बर्मिघम : अपने पहले तीन मैचों में हार झेलने वाली दक्षिण अफ्रीका के लिए ये मैच जीतना जरुरी है. ये मैच जीतने पर ही अफ्रीका की सेमीफाइनल की राहे खुली रहेंगी.

देखिए वीडियो
क्विंटन डि कॉक ने कहा, 'मुझे लगता है कि कल क्वार्टर फाइनल है. ऐसा आप कह सकते हैं लेकिन इसके बाद और भी बड़े मैच खेलने हैं. हालांकि ये एक बड़ा मैच है, लेकिन बहुत कुछ है जो हम पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. हमें सभी मैचों में जीत दर्ज करनी होगी. हमें पता है कि इस समय न्यूजीलैंड की टीम कितना अच्छा प्रदर्शन कर रही है.'उन्होंने कहा, 'वे विश्वकप में एक बड़ी टीम है. तो ये वैसे भी एक कठिन मैच होने जा रहा है. हम इस समय काफी व्यस्त हैं. हमे इस मैच में पहले से बेहतर खेलना होगा.
दक्षिण अफ्रीका की टीम के खिलाड़ी

WC 2019 : करो या मरो के मुकाबले में न्यूजीलैंड से आज भिड़ेगी दक्षिण अफ्रीका



दक्षिण अफ्रीका की टीम को इस विश्वकप के 5 मैचों में से 3 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं 1 मैच में उसे जीत मिली है. जबकि बारिश की वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच रद्द होने के कारण 1 प्वांइट मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details