धर्मशाला :भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 15 जुलाई से तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए साउथ अफ्रीकी टीम सोमवार को धर्मशाला पहुंच चुकी है.
प्रोटीज और भारत के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है, जो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी. वहीं, एक भी वनडे मैच नहीं खेला जाएगा. वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम धर्मशाला जाने से पहले 12 सिंतबर को दिल्ली में होगी. वहीं फिरोजशाह कोटला मैदान के एक स्टैंड का नाम विराट कोहली के नाम पर रखा जाएगा. इसके अनावरण में टीम इंडिया भी शामिल रहेगी.
धर्मशाला पहुंची साउथ अफ्रीका टीम, भारत के खिलाफ पहला टी-20 मैच 15 सितंबर को होगा - भारत और साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका को भारत के खिलाफ अपना पहला टी-20 मैच 15 सितंबर को खेलना है. ये मैच धर्माशाला में खेला जाएगा. इसके लिए प्रोटीज धर्मशाला पहुंच चुकी है.
south africa
यह भी पढ़ें- मैनचेस्टर टेस्ट जीतने के बाद स्मिथ-वॉर्नर ने टीम संग मनाया जश्न, शेयर की तस्वीरें
तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम - क्विंटन डी कॉक (कप्तान), रैसी वैन डर डसेन, टेंबा बावुमा, जूनियर दाला, जॉर्न फॉर्टुइन, बिउरन हेंड्रिक्स, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिच नॉर्टजे, एंडिल फेलुक्वायो, ड्वेन प्रेटॉरियस, कगिसो रबाडा, तब्रेज शमसी और जॉर्ज लिंडे.
Last Updated : Sep 30, 2019, 1:22 AM IST