दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'सौरव सर ने मुझे उठाया, वो पल खास था' - राजस्थान

ऋषभ पंत ने राजस्थान के खिलाफ 78 रन की पारी खेल दिल्ली को जिताने के बाद कहा कि, 'मैच खत्म होने के बाद बाहर आने पर हर कोई प्यार बरसा रहा था. सौरव सर ने जब मुझे उठाया तो वह पल खास था.'

delhi capitals

By

Published : Apr 23, 2019, 3:09 PM IST

Updated : Apr 23, 2019, 3:14 PM IST

जयपुर: ऋषभ पंत ने कहा कि राजस्थान रायल्स पर छह विकेट से मिली जीत के बाद जब सौरव गांगुली ने उन्हें उठाया तो उन्हें बहुत खास महसूस हुआ.

पंत ने 78 रन की पारी खेली और छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई. उसके बाद भारत के पूर्व कप्तान गांगुली ने मैदान पर जाकर उन्हें उठा लिया.

ऋषभ पंत

मैच के बाद अपने साथी खिलाड़ी पृथ्वी शॉ से बातचीत में पंत ने कहा, "मैच खत्म होने के बाद बाहर आने पर हर कोई प्यार बरसा रहा था. सौरव सर ने जब मुझे उठाया तो वह पल खास था. वह अलग ही अनुभव था."

ये पढे़ें: विश्व कप में ना चुने जाने से पंत निराश, दी ऐसी प्रतिक्रिया

उन्होंने कहा, " हम टीम के लिए बड़े मैचों में फिनिशर की भूमिका निभाने की बात करते हैं और जब ऐसा कर पाते हैं तो बहुत खास लगता है."

अपनी पारी के बारे में उन्होंने कहा, "यह अद्भुत अहसास है खासकर जब शॉ मैदान पर थे. हमें पता था कि हम फिनिश कर लेंगे."

Last Updated : Apr 23, 2019, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details