'World Cup में नंबर-4 के लिए पुजारा बेहतर विकल्प' - विश्व कप
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने आगामी विश्व कप के लिए नंबर-4 पर खेलने के लिए टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा को चुना है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज 2-3 से गंवाने के बाद टीम इंडिया पर विश्व कप की तैयारियों को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं.
हैदराबाद : भारतीय टीम की सबसे बड़ी समस्या नंबर-4 पर किसे खिलाने की है. आईपीएल 2018 के बाद से ही अंबाती रायडू वनडे टीम से जुड़े हैं और उनको विश्व कप के लिए नंबर-4 पर देखा जा रहा था. उन्होंने 2018 में एशिया कप में विंडीज के खिलाफ शतक जमाया था और कीवी टीम के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली थी.
वहीं, सौरव गांगुली का कहना है कि इस वक्त विश्व कप के लिए चेतेश्वर पुजारा नंबर-4 के लिए बेहतर विकल्प हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा,"देखिए, जो मैं कहने वाला हूं उसे सुन कर कई लोगों को हंसी आएगी. लेकिन मेरे लिए वनडे में चेतेश्वर पुजारा नंबर-4 के लिए सही रहेंगे. हालांकि, उनकी फील्डिंग कमजोर है लेकिन वो बेहतरीन बल्लेबाज हैं "