दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

D/N Test से पहले 'दादा' ने शेयर कीं पिंक मिठाइयों की तस्वीरें - द प्रिंस ऑफ कोलकाता

'द प्रिंस ऑफ कोलकाता' सौरव गांगुली ने ट्विटर पर पिंक बॉल टेस्ट से पहले गुलाबी मिठाइयों की तस्वीरें शेयर की हैं.

sweets

By

Published : Nov 22, 2019, 11:46 AM IST

कोलकाता :भारत और बांग्लादेश के बीच जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे और ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच से पहले बीसीसीआई के प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने पिंक बॉल जैसी गुलाबी रंग की मिठाइयों की फोटो शेयर की. गुरुवार को ही कोलकाता शहर को गुलाबी रंग से रंग दिया गया था.

'द प्रिंस ऑफ कोलकाता' ने अपने ट्विटर अकाउंट से संदेश नाम की मिठाई शेयर की थी. उन्होंने कैप्शन में लिखा - स्वीट्स गो पिंक इन कोलकाता.

सौरव गांगुली का ट्वीट
इतना ही नहीं गांगुली ने इससे पहले शहर के हिस्सों की तस्वीरें शेयर कर लिखा था- द सिटी टर्न्स ऑन द पिंक टेस्ट. वहां की इमारतों पर पिंक लाइट से सजाया गया है. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) ने एक वीडियो पोस्ट की थी जिसमें शहर के कुछ हिस्सों को दिखाया गया है जो पिंक लाइट्स से जगमगा रहा है.

यह भी पढ़ें- सुनील छेत्री की जगह कोई नहीं ले सकता- कोच इगोर स्टीमाक

आज ईडन गार्डन्स में भारत और बांग्लादेश के बीच ऐतिहासिलक पिंक बॉल टेस्ट मैच खेला जाएगा. ये भारत और बांग्लादेश का पहला डे-नाइट टेस्ट होगा. आपको बता दें कि कभी कोई भी टेस्ट मैच इतनी सुर्खियों में नहीं रहा. सौरव गांगुली ने जानकारी दी थी कि टेस्ट मैच के पहले चार दिन के सभी टिकट्स बिक चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details