मुंम्बई : नवनिर्वाचित बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अध्यक्ष पद पर काबिज होने के बाद प्रेस से बातचीत की.
फर्स्ट क्लास क्रिकेटर्स के बारे में पूछे गए सवाल पर गांगुली ने कहा, 'हमारा सबसे बड़ा लक्ष्य है कि क्रिकेटर्स को क्रिकेट खेलने में असानी हो. सबसे जरूरी अभी यहीं है फिर चाहें वो फर्स्ट क्लॉस क्रिकट हो, टेस्ट क्रिकेट, महिला क्रिकेट, आईपीएल या जुनियर क्रिकेट हो. हमें क्रिकेटर्स के लिए ये सफर आसान करना है, परफॉर्मेंस के साथ.'
VIDEO : धोनी के बारे में गांगुली ने कहा- चैम्पियन खिलाड़ी का कभी अंत नहीं होता - बीसीसीआई
सौरव गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष बनते ही प्रेस से बातचीत कर धोनी के बारे में कहा कि चैम्पियन खिलाड़ी का कभी अंत नहीं होता.
Sourav Ganguly
धोनी के बारे में पूछे गए सवाल पर दादा ने कहा,'ये उनपर निर्भर करेगा की वो क्या चाहते हैं. मेरा भी ऐसा समय आया था जब मैं अकेला पड़ गया था और सबको लगता था कि मैं वापसी नहीं कर पाउंगा तब मैंने वापसी की और 4 साल क्रिकेट खेला. चैम्पियंस इतनी जल्दी खत्म नहीं होते. मुझे नहीं पता कि उनके मन में क्या है या वो अपने करियर के बारे में क्या सोचते हैं. धोनी क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक हैं. भारतीय क्रिकेट को गर्व है उनपर.'