दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

VIDEO : धोनी के बारे में गांगुली ने कहा- चैम्पियन खिलाड़ी का कभी अंत नहीं होता - बीसीसीआई

सौरव गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष बनते ही प्रेस से बातचीत कर धोनी के बारे में कहा कि चैम्पियन खिलाड़ी का कभी अंत नहीं होता.

Sourav Ganguly

By

Published : Oct 23, 2019, 7:08 PM IST

मुंम्बई : नवनिर्वाचित बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अध्यक्ष पद पर काबिज होने के बाद प्रेस से बातचीत की.

फर्स्ट क्लास क्रिकेटर्स के बारे में पूछे गए सवाल पर गांगुली ने कहा, 'हमारा सबसे बड़ा लक्ष्य है कि क्रिकेटर्स को क्रिकेट खेलने में असानी हो. सबसे जरूरी अभी यहीं है फिर चाहें वो फर्स्ट क्लॉस क्रिकट हो, टेस्ट क्रिकेट, महिला क्रिकेट, आईपीएल या जुनियर क्रिकेट हो. हमें क्रिकेटर्स के लिए ये सफर आसान करना है, परफॉर्मेंस के साथ.'

देखिए वीडियो
क्रिकेटर्स और बोर्ड अध्यक्ष के बीच में तालमेल के सवाल पर उन्होंने कहा,'क्रिकेटर्स और बोर्ड अध्यक्ष के बीच आपसी तालमेल में कोई कमी नहीं आती है, में भारतीय टीम का कप्तान था और जगमोहन डालमिया जी बीसीसीआई अध्यक्ष थे तो मुझे ऐसा दिन याद नहीं आता की कुछ हमने कहा है और वो मना किया गया है. वैसे ही श्रीनिवासन जी जब प्रेसिडेंट थे तब धोनी टीम का कप्तान था तो आप जानते होंगे की उनका कितना अच्छा रिलेशन है समय के साथ. विराट कप्तान हैं अभी तो मेरे साथ भी वैसे ही रिलेशन होगा उनका जिससे की उनको जो कुछ भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए चाहिए वो मिलेगा और वो बहुत बड़े खिलाड़ी हैं. उनका गेम देखिए पिछले 4-5 साल से वो भारतीय क्रिकेट को बहुत अलग लेवल पर ले गए हैं. हम उनके साथ है और हमेशा रहेगे. उनकी हर वो मांग पूरी की जाएगी जो टीम को अच्छा प्रदर्शन देने के लिए जरूरी है.'

धोनी के बारे में पूछे गए सवाल पर दादा ने कहा,'ये उनपर निर्भर करेगा की वो क्या चाहते हैं. मेरा भी ऐसा समय आया था जब मैं अकेला पड़ गया था और सबको लगता था कि मैं वापसी नहीं कर पाउंगा तब मैंने वापसी की और 4 साल क्रिकेट खेला. चैम्पियंस इतनी जल्दी खत्म नहीं होते. मुझे नहीं पता कि उनके मन में क्या है या वो अपने करियर के बारे में क्या सोचते हैं. धोनी क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक हैं. भारतीय क्रिकेट को गर्व है उनपर.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details