दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'रायडू और के एल राहुल की बजाए इस खिलाड़ी को नंबर 4 पर आजमाना चाहिए' - रायडू

गांगुली ने भारतीय वनडे टीम में नंबर-4 पर चेतेश्वर पुजारा को खिलाने की सिफारीश की है.सौरव गांगुली का मानना है कि भारतीय क्रिकेट टीम के नंबर 4 की खोज चेतेश्वर पुजारा ही पूरी कर सकते हैं.

kl rahul and ambati rayadukl rahul and ambati rayadu

By

Published : Mar 16, 2019, 10:04 AM IST

हैदराबाद: इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होने वाले वनडे विश्व कप से पहले नंबर 4 पोजीशन भारतीय क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी चिंता है. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इस नंबर पर 7 से 8 बल्लेबाजों को आजमा लिया है और सबसे निराशाजनक बात यह है कि उनमें से कोई भी विकल्प नहीं बन सका है.

अ​भी तक तय नहीं है कि भारतीय टीम विश्व कप में नंबर 4 पोजीशन के लिए किस बल्लेबाज पर भरोसा करेगी. इस बीच पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने एक विकल्प आजमाने का सुझाव दिया है. लेकिन यह विकल्प ऐसा है जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा.

सौरव गांगुली

गांगुली ने नंबर-4 पर चेतेश्वर पुजारा को खिलाने की सिफारीश की है.सौरव गांगुली का मानना है कि भारतीय क्रिकेट टीम के नंबर 4 की खोज चेतेश्वर पुजारा ही पूरी कर सकते हैं. हालांकि, सौरव गांगुली का मानना है कि चेतेश्वर पुजारा की फील्डिंग थोड़ी ढीली है लेकिन उनकी बल्लेबाजी उतनी ही अच्छी. गांगुली ने एक टीवी चैनल के साथ बातचीत के दौरान कहा, 'मैं ऐसा कुछ कहने जा रहा हूं जो सुनने में अजीब लगे और लोग मेरी इस सलाह पर हंसें भी. लेकिन मैं सोच समझकर कह रहा हूं कि वनडे टीम में नंबर 4 पोजीशन के लिए चेतेश्वर पुजारा बेहतरीन हैं."

पुजारा है क्वालिटी बल्लेबाज

चेतेश्वर पुजारा

दादा ने पुजारा की तुलना राहुल द्रविड़ से करते हुए कहा कि, "अब लोग सोच रहे होंगे कि पुजारा का नाम कहां से आया, लेकिन आप क्वालिटी बल्लेबाज चाहते हो जो इन सबसे अच्छा बल्लेबाज है. कभी वनडे क्रिकेट में जरूरत होती थी और जो रोल राहुल द्रविड़ भारत के लिए करते थे वे अब भारत के लिए पुजारा कर सकते है अगर मैं होता ये ये फैसला 6 महीने पहले लेता और काम करता."

गांगुली ने इसी के साथ यह भी कहा कि यह मेरा फैसला है, ये किसी और के साथ आप मान नहीं सकते कोई इससे सहमत नहीं हो सकता, लेकिन कभी कभी वनडे क्रिकेट में भी सोलिडिटी की जरूरत होती है. खासतौर पर जब आपके तीन टॉप बल्लेबाज इसने बड़े खिलाड़ी है वह इतनी तेज रन बना सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details