दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बीसीसीआई के चुनावों में सौरव गांगुली और मोहम्मद अजहरुद्दीन होंगे आमने-सामने

23 अक्टूबर को बीसीसीआई के पांच पदों के लिए चुनाव होंगे. इसके लिए कई बड़े नाम सामने आए हैं. इसमें सौरव गांगुली और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी अपनी दावेदारी पेश की है.

bcci

By

Published : Oct 5, 2019, 5:55 PM IST

Updated : Oct 5, 2019, 7:53 PM IST

मुंबई :भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई के पांच मुख्य पदों के लिए 23 अक्टूबर को चुनाव होंगे. वो पांच प्रेसीडेंट, वाइस प्रेसीडेंट, सेक्रेटरी, जॉइंट सेक्रेटरी और कोषाध्यक्ष के पद हैं. इन पदों पर चुनाव लड़ने के लिए कई बड़े नाम सामने आए हैं.

देखिए वीडियो
बीसीसीआई के प्रेसिडेंट के लिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपने नाम दिए हैं. आपको बता दें कि सौरव गांगुली को एक बार फिर बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन का प्रेसिडेंट चुने गए हैं. वहीं, अजहरुद्दीन हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन संभाल रहे हैं. इनके अलावा पूर्व बल्लेबाज बृजेश पटेल भी चुनावों में हिस्सा ले रहे हैं.
बीसीसीआई
क्रिकेटर्स के अलावा अन्य बड़े-बड़े राजनेताओं के नाम भी इस सूची में शामिल हैं. गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव और गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण धूमल, आईपीएल के चैयरमैन राजीव शुक्ला, डीडीसीए के अध्यक्ष रजत शर्मा और सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और बीसीसीआई पूर्व सचिव निरंजन शाह के बेटे जयदेव शाह भी चुनाव में उतर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- INDvsSA : रोहित ने जड़ा मैच में दूसरा शतक, भारत ने की पारी घोषित

बीसीसीआई के चुनावों में अब उतरने वाले नामों की अंतिम सूची चुनाव के एक हफ्ते पहले यानी 16 अक्टूबर को जारी की जाएगी.

Last Updated : Oct 5, 2019, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details