दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोलपाक खिलाड़ी के तौर पर समसरेट के लिए खेलते हुए नजर आएंगे फिलेंडर

फिलेंडर ने कहा, 'मेरे लिए यह सम्मान की बात है. समरसेट महान क्लब है और मैंने कुछ साल पहले इस क्लब के लिए खेलते हुए काफी लुत्फ लिया था. मैं इस क्लब के लिए अपना शत-प्रतिशत देना चाहता हूं.'

वेर्नान फिलेंडर
वेर्नान फिलेंडर

By

Published : Dec 29, 2019, 10:00 PM IST

सेंचुरियन: इंग्लैंड के साथ जारी टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास की घोषणा कर चुके दक्षिण अफ्रीका के पेसर वेर्नान फिलेंडर कोलपाक खिलाड़ी के तौर पर इंग्लिश काउंटी क्लब समरसेट से जुड़ेंगे.

समरसेट ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान जारी कर फिलेंडर के अपने साथ जुड़ने की पुष्टि की. क्लब ने लिखा है, "समरसेट काउंटी क्लब आधिकारिक तौर पर पुष्टि करता है कि हमने फिलेंडर के साथ व्यक्तिगत तौर पर करार कर लिया है और इसके तहत वह 2020 से हमारे खिलाड़ी होंगे."

इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज समाप्त होते ही फिलेंडर समरसेट से जुड़ जाएंगे. इस बीच समरसेट ने फिलेंडर के इंग्लैंड आने वाले सम्बंधी औपचारिकता के लिए इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के साथ जरूरी कागजी कार्रवाई कर लेना चाहता है.

34 साल के फिलेंडर क्लब के लिए सभी फारमेट्स में सभी मुकाबलों में खेलेंगे. वह इससे पहले 2012 में क्लब के लिए खेल चुके हैं. पांच मैचों के अपने करार के दौरान फिलेंडर ने 23 विकेट हासिल किए थे.

फिलेंडर ने इस करार को लेकर खुशी जाहिर की है.

फिलेंडर ने कहा, "मेरे लिए यह सम्मान की बात है. यह महान क्लब है और मैंने कुछ साल पहले इस क्लब के लिए खेलते हुए काफी लुत्फ लिया था. मैं इस क्लब के लिए अपना शत-प्रतिशत देना चाहता हूं और अपने जीवन के नए अध्याय पर ध्यान केंद्रित करने के लिए उत्सुक हूं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details