दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने 50 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं पर उन्हें निशाना नहीं बनाया गया: मिताली

टी20 क्रिकेट में अपने स्ट्राइक रेट के लिए मिताली राज को अधिकतर आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है. भारत की एकदिवसीय कप्तान हैरान है कि आखिर क्यों बेहद खराब स्ट्राइक रेट से खेलने वाली खिलाड़ी उनकी तरह आलोचना का शिकार नहीं होतीं.

By

Published : May 10, 2019, 12:28 PM IST

Mithali Raj

जयपुर : मिताली का मानना है कि उन्हें हमेशा से अनुचित तरीके से निशाना बनाया गया जबकि छोटे प्रारूपों में कुछ अन्य खिलाड़ियों ने भी खराब प्रदर्शन किया. मिताली ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा, 'पहले मैच (महिला टी20 चैलेंज के) में कुछ खिलाड़ी थीं जिनका स्ट्राइक रेट 100 से कम था.

मिताली राज

मिताली ने बताई वजह

क्या इसे मुद्दा बनाया गया? नहीं. इसकी आलोचना नहीं हुई क्योंकि वह मिताली राज नहीं थी.' युवा बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्ज का नाम लिए बगैर मिताली ने कहा कि शीर्ष क्रम की एक बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 50 का था.

विश्व कप में भारतीय खिलाड़ियों की WAGs केवल 15 दिनों के लिए रहेंगी साथ

मिताली ने मुंबई की इस युवा खिलाड़ी का नाम नहीं लिया लेकिन उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में 22 गेंद में 11 रन बनाए और भारत ये मैच करीबी अंतर से हार गया. मिताली ने पूर्व भारतीय खिलाड़ियों पर भी निशाना साधा जिन्होंने उनकी आलोचना करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details