दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'स्मिथ-वॉर्नर पर एक नहीं बल्कि दो साल का बैन लगना चाहिए था'

स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में तीसरे टेस्ट मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ में भूमिका के लिए एक साल का प्रतिबंध लगाया था.

smith warner

By

Published : Apr 12, 2019, 12:13 PM IST

हैदराबाद: वेस्टइंडीज के अपने जमाने के दिग्गज तेज गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर जघन्य अपराध करके भी बच गए और उन पर गेंद से छेड़छाड़ के मामले में दो साल का प्रतिबंध लगना चाहिए था.

इन दोनों पर लगा प्रतिबंध इस साल मार्च में समाप्त हो गया और वे अब इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं. स्मिथ और वॉर्नर विश्व कप और एशेज दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी करने की कवायद में लगे हैं, लेकिन कर्टली एम्ब्रोस का मानना है कि उन्हें एक और साल के लिए प्रतिबंधित किया जाना चाहिए था.

वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस
टेस्ट क्रिकेट में 400 से अधिक विकेट लेने वाले 15 गेंदबाजों में से एक एम्ब्रोस ने कहा कि, ‘जब आप इस तरह से नियमों को तोड़ते हो तो उसके लिए आपको कड़ी सजा मिलनी चाहिए.’

एम्ब्रोस ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो वे जघन्य अपराध करके भी बच गए. एक साल का प्रतिबंध थोड़ा कम है. मेरा मानना है कि दो साल का प्रतिबंध लगाने से कड़ा संदेश जाता क्योंकि यह वास्तव में बेवकूफाना हरकत थी.’ एंटीगा के इस 55 वर्षीय क्रिकेटर को हालांकि उम्मीद है कि ये दोनों विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनाने में सफल रहेंगे. उन्होंने कहा, ‘विश्वास है कि वे फिर से कभी ऐसा नहीं करेंगे. मैं बस उम्मीद करता हूं कि सभी ऑस्ट्रेलियाई उनका समर्थन करेंगे. उम्मीद है कि उन्हें विश्व कप टीम में चुना जाएगा क्योंकि उनकी उपस्थिति से टीम मजबूत बनेगी.’

ABOUT THE AUTHOR

...view details