दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020: जीत के बाद स्मिथ ने तेवतिया-पराग की जमकर तारीफ की, कहा- मुझे उन पर गर्व है - Ben Stokes

टीम के युवा बल्लेबाज राहुल तेवतिया और रियान पराग की तारिफ करते हुए आरआर के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा है कि युवा होने के बाद भी दोनों ने गजब का संयम दिखाया.

तेवतिया-पराग
तेवतिया-पराग

By

Published : Oct 11, 2020, 9:42 PM IST

दुबई: राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-13 के मैच में सनराइर्जस हैदराबाद के खिलाफ पांच विकेट से रोमांचक जीत हासिल की और उसकी इस जीत के हीरो रहे राहुल तेवतिया, रियान पराग. दोंनों ने छठे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई.

मैच के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने इन दोनों की जमकर तारीफ की.

कप्तान स्टीव स्मिथ

स्मिथ ने कहा, "मुझे लगता है कि रियान और राहुल ने युवा होने के बाद भी गजब का संयम दिखाया. बेन स्टोक्स हालांकि आज अच्छा नहीं कर सके और हमारे शीर्ष चार बल्लेबाज भी विफल रहे, लेकिन आज हमारी गहराई पता चली. स्टोक्स वापस आने से टीम को अच्छा संतुलन मिला है."

बल्लेबाज राहुल तेवतिया

स्टोक्स हालांकि इस मैच में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए, न वो गेंदबाजी में चले और न बल्लेबाजी में.

रियान पराग

स्मिथ ने कहा, "आप उनकी गेंदबाजी और फील्डिंग भी देखिए. वो हमारे लिए शानदार खिलाड़ी हैं. मुझे नहीं लगता कि ये बल्लेबाजी के लिए आसान विकेट थी. इसलिए पराग ने अच्छा किया और मुझे उन पर गर्व है कि उन्होंने वापसी की और अच्छा स्कोर किया."

तेवतिया 26 गेंदों पर 45 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं पराग ने 28 गेंदों की पारी में नाबाद 42 रन बनाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details