ब्रिस्बेन : इससे पहले वाले अभ्यास मैच में उन्होंने 77 गेंदों पर 89 रनों की पारी खेली थी. लैंगर ने कहा कि स्मिथ पर जब 2018 में बॉल टैम्परिंग विवाद के कारण प्रतिबंध लगा था. तब उनका पहला लक्ष्य अपनी सर्वश्रेष्ठ शरीरिक स्थिति में वापसी करना था. 48 साल के इस सलामी बल्लेबाज ने कहा कि स्मिथ ने निश्चित तौर पर ये काम किया है.
रविवार की रात को अभ्यास कर रहे थे
लैंगर ने कहा, "मुझे लगता है कि उनके शरीर में काफी नरमी आ गई है. वह उसे इलीट स्तर पर ले जा रहे हैं. मैं कल रात को अच्छे से सोया. मैंने उन्हें सप्ताह के अंत में देखा, वो रविवार की रात को अभ्यास कर रहे थे और मैं वहां कुछ अन्य प्रशिक्षकों के साथ बैठा था. उन्हें देखकर मैंने कहा कि ये कितना शानदार खिलाड़ी है."