ऑकलैंड :न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज लॉकी फर्गुसन श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. इस बात की जानकारी कीवी कोच ने रविवार को दी थी. आपको बता दें कि ट्रेनिंग सेशन के दौरान उनके अंगूठे मं चोट लग गई थी जिस कारण वे टीम से बाहर हो गए हैं.
कीवी कोच गैरी स्टीड ने कहा,"अच्छा नहीं लग रहा ये बताते हुए कि लॉकी इस सीरीज में नहीं खेल सकेंगे, वो भी तब जब विश्व कप में उन्होंने इतना शानदार प्रदर्शन कर के आए हैं. उनके अंगूठे पर पट्टी बंधी है और लग रहा है कि इसे ठीक होने में चार से छह हफ्ते लग जाएंगे. कह सकते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज में वे खेल सकेंगे."
अंगूठे में चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हुए लॉकी फर्गुसन
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ जारी तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में श्रीलंकाई टीम को पांच विकेट से मात दी. इस मैच में तेज गेंदबाज लॉकी फर्गुसन नहीं खेल सके थे. ट्रेनिंग सेशन के दौरान उनके अंगूठे में चोट लग गई थी जिस कारण वे टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं.
lockie ferguson
यह भी पढ़ें- 31 साल के हुए 'लंबू', पढ़ें डेब्यू से लेकर कपिल का रिकॉर्ड तोड़ने तक की कहानी
उस मैच में मलिंगा ने दो विकेट लिए थे जिसके बाद उनके टी-20 में विकेट की गिनती 99 तक पहुंच गई थी. इस मामले में अफ्रीदी के खाते में 98 विकेट हैं. न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच अगला मैच तीन सितंबर को खेला जाएगा.
Last Updated : Sep 29, 2019, 4:34 AM IST