दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वर्तमान स्थिति खतरनाक विकेट पर टेस्ट मैच खेलने जैसी : गांगुली

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली कोविड-19 महामारी के कारण हुए नुकसान से बेहद दुखी और भयभीत हैं. उन्होंने इस संकट की तुलना खतरनाक विकेट पर टेस्ट मैच खेलने से की.

BCCI President Sourav Ganguly
BCCI President Sourav Ganguly

By

Published : May 3, 2020, 1:19 PM IST

Updated : May 3, 2020, 1:32 PM IST

हैदराबाद : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने एक कार्यक्रम के दौरान कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के दिनों की जिंदगी पर बात की. इस बीमारी के कारण दुनिया भर में अभी 34 लाख लोग संक्रमित हैं जबकि दो लाख 40 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.

हम सभी मिलकर ये मैच जीतने में सफल रहेंगे

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली

गांगुली ने एक कार्यक्रम में कहा, ''ये बेहद खतरनाक विकेट पर टेस्ट मैच खेलने जैसी स्थिति है. गेंद सीम भी कर रही है और स्पिन भी ले रही है. बल्लेबाज के पास गलती की बहुत कम गुंजाइश है. इसलिए बल्लेबाज को गलती करने से बचते हुए विकेट बचाए रखकर रन बनाने होंगे और ये टेस्ट मैच जीतना होगा.''

गांगुली ने अपने जमाने में कई दिग्गज तेज गेंदबाजों और स्पिनरों का डटकर सामना किया और उनमें सफल साबित हुए. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने खेल के मुश्किल पलों और वर्तमान के स्वास्थ्य संकट को एक जैसा बताया. उन्होंने कहा, ''ये बेहद मुश्किल स्थिति है लेकिन उम्मीद है कि हम सभी मिलकर ये मैच जीतने में सफल रहेंगे.''

बीसीसीआई लोगो

उन्हें खुद भी इस बीमारी के कारण डर लगता है

गांगुली ने इस महामारी के कारण कई लोगों के जान गंवाने और इससे हुए भारी नुकसान पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा, ''मैं वर्तमान स्थिति देखकर वास्तव में दुखी हूं क्योंकि इतने अधिक लोग इससे पीड़ित हैं. हम अब भी ये नहीं समझ पा रहे हैं कि इस महामारी को कैसे रोकना है.''

कोरोनावायरस महामारी

गांगुली ने कहा, ''विश्व भर के इस माहौल से मैं वास्तव में परेशान हूं। हम नहीं जानते कि यह बीमारी कब और कहां से आई. हम सभी इसके लिए तैयार नहीं थे.'' गांगुली केवल परेशान ही नहीं है बल्कि उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें खुद भी इस बीमारी के कारण डर लगता है. उन्होंने कहा, ''लोग इससे इतने अधिक प्रभावित हैं. कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। ऐसी स्थिति मुझे बहुत परेशान कर देती है और मुझे भी डर लगता है.'' गांगुली ने कहा, ''लोग किराने का सामान, खाना आदि पहुंचाने के लिए मेरे घर पर भी आते हैं, इसलिए मुझे भी थोड़ा डर लगता है. यह मिश्रित भावनाएं हैं. मैं जितना जल्दी हो सके, इस बीमारी का खात्मा चाहता हूं.

Last Updated : May 3, 2020, 1:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details