दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चिन्नास्वामी पिच को ध्यान में रखकर बनाई गई थी RCB की टीम : कोच कैटिच - IPL 2020

आरसीबी के मुख्य कोच साइमन कैटिच ने शनिवार को कहा, "जब पिछले साल नीलामी हुई थी तो हमने ऐसी टीम चुनी थी, जोकि चिन्नास्वामी स्टेडियम अच्छी तरह से सूट कर रही थी."

आरसीबी
आरसीबी

By

Published : Nov 7, 2020, 8:31 PM IST

नई दिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुख्य कोच साइमन कैटिच ने कहा है कि यूएई में हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से टीम का प्रदर्शन प्रभावित हुआ है क्योंकि टीम का चयन बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम को ध्यान में रखकर किया गया था. बैंगलोर को शुक्रवार को आईपीएल-13 एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई. विराट कोहली की कप्तानी वाली बैंगलोर को पिछले पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

साइमन कैटिच

यह भी पढ़ें- होल्डर ने की SRH की गेंदबाजी पर बात, बोले- हम स्किल्स और दिमाग दोनों लगा रहे हैं

कैटिच ने शनिवार को मीडिया से कहा, "जब पिछले साल नीलामी हुई थी तो हमने ऐसी टीम चुनी थी, जोकि चिन्नास्वामी स्टेडियम अच्छी तरह से सूट कर रही थी. वहां हमने सात मैच खेले थे. हम सब जानते हैं कि यूएई में बल्लेबाजी के लिए पिचें पूरी तरह से अलग है. उस दृष्टिकोण से (ये बल्लेबाजी को प्रभावित करता है) जब हम बल्लेबाजी क्रम की संरचना को देखते हैं, विशेष रूप से यह चिन्नास्वामी के घरेलू मैदान पर आधारित था."

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज कैटिच टीम के शीर्षक्रम के प्रदर्शन से खुश थे जबकि मध्यक्रम का प्रदर्शन उनके अनुरूप नहीं था.

उन्होंने कहा, "यहां की अलग-अलग पस्थितियां, शायद कई बार, यह हमारे कुछ खिलाड़ियों के अनुकूल नहीं थी. हमें मजबूत सलामी जोड़ी मिली. लेकिन मध्य क्रम में उस तरह का प्रदर्शन नहीं था और इससे मध्य क्रम पर भी दबाव पड़ा."

विराट कोहली

कैटिच ने साथ ही कहा कि अगर अगले भी आईपीएल यूएई में होती है तो उनकी टीम बेहतर तरीके से तैयार होकर आएगी.

यह भी पढ़ें- वहाब रियाज ने लगाया गेंद पर लार, अंपायरों से मिली चेतावनी

उन्होंने कहा, "ये कोविड-19 के कारण यहां खेला गया था, लेकिन हम जानते हैं कि अगर टूर्नामेंट अगले साल 2020-21 की शुरूआत में यहां होता है, तो हमें इस बात का अच्छे से अंदाजा होगा कि हमें इन परिस्थितियों में किस तरह की संतुलन की जरूरत है और हमें कैसी टीम की जरूरत है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details