दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इस भारतीय गेंदबाज ने हैट्रिक लेकर मचाया कोहराम, 97 रनों पर सिमटी टीम

पंजाब की गेंदबाजी के आगे आंध्र प्रदेश के बल्लेबाज 39.4 ओवरों में 97 रन बनाकर पवेलियन लौटे वहीं पंजाब सिर्फ 35.2 ओवरों में 11 रन की लीड ले सकी.

Siddarth Kaul
Siddarth Kaul

By

Published : Feb 4, 2020, 5:37 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 4:10 AM IST

पटियाला:2018 में भारतीय टीम की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सिद्धार्थ कौल अब रणजी ट्रॉफी में तहलका मचा रहे हैं. पंजाब की ओर से खेलने वाले सिद्धार्थ कौल ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच के पहले दिन हैट्रिक लेकर कोहराम मचा दिया वहीं इसके बाद उन्होंने कुल 9.4 ओवरों में 5 विकेट लेकर आंध्र प्रदेश के बल्लेबाजी कम्र की कमर तोड़ दी.

सिद्धार्थ कौल
आपको बता दें कि पंजाब और आंध्र प्रदेश के बीच पटियाला में रणजी ट्रॉफी मैच खेला जा रहा है जहां पहले ही दिन पंजाब की गेंदबाजी के आगे आंध्र प्रदेश के बल्लेबाजों की एक भी न चली और मात्र 39.4 ओवरों में आंध्र प्रदेश की टीम 97 रन बनाकर पवेलियन लौट गई जिसके बाद हालांकि पंजाब के बल्लेबाज भी कुछ कमाल न कर सके और 35.2 ओवरों में मात्र 11 रन की लीड लेकर 108 रन पर ही सिमट गए.
आंध्र प्रदेश की प्लेइंग इलेवन
पंजाब की प्लेइंग इलेवन
इस मुकाबले में आंध्र प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी की जिसमें टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही. टीम के दो बल्लेबाज बिना रन बनाए ही आउट हो गए, वहीं 16 रन तक टीम का स्कोर 4 विकेट हो गया. इस समय तक सिद्धार्थ ने दो विकेट लिए थे वहीं एक विकेट विनय चौधरी ने लिया. आंध्र प्रदेश की ओर से सबसे ज्यादा 22 रन बोडापति सुमंत ने बनाए. इसके अलावा शशिकांत ने 20 रन जोड़े आखिर में टीम ने 7 विकेट खोकर 97 रन बना लिए थे फिर सिद्धार्थ कौल ने आखिरी तीनों बल्लेबाजों को आउट कर हैट्रिक के साथ अपने पांच विकेट भी पूरे किए.
रणजी ट्रॉफी पोइंट्स टेबल
इंग्लैंड के खिलाफ किया था डेब्यू
सिद्धार्थ कौल का करियर
सिद्धार्थ कौल ने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था. जिसके बाद से उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक तीन वनडे खेले हैं. हालांकि अभी तक उनके खाते में एक भी वनडे इंटरनेशनल विकेट नहीं हैं. वहीं 2018 को आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में टी20 डेब्यू करने के बाद से कौल ने भारत के लिए तीन टी20 खेले हैं. इनमें उन्होंने चार विकेट हासिल किए. सिद्धार्थ कौल ने अपना पिछला वनडे अफगानिस्तान के खिलाफ दुबई में खेला था. वहीं उन्होंने अपना पिछला टी20 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में खेला था. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 230 विकेट
सिद्धार्थ कौल का फर्स्ट क्लास करियर
सिद्धार्थ कौल ने 62 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने 230 विकेट लिए हैं. इसके अलावा उन्होंने 90 लिस्ट ए मैचों में 155 और 104 टी20 मुकाबलों में 114 विकेट लिए हैं. सिद्धार्थ कौल आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स, कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा रहे हैं.
Last Updated : Feb 29, 2020, 4:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details