हैदराबाद: मिस्टर क्रिकेट के नाम से मशहूर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज माइकल हसी ने टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की काफी तारीफ की है. हसी के अनुसार गिल भारतीय क्रिकेट के भविष्य है.
बता दे कि, हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर शुभमन गिल को भारत के लिए टेस्ट डेब्यू का मौका मिला था और उन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए तीन मैचों में 51.8 की औसत के साथ कुल 259 रन बनाए थे. छह पारियों में उनके बल्ले से दो अर्धशतक भी देखने को मिले थे.
एक वेबसाइट से बात करते हुए हसी ने कहा, ''ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा. मेरे ख्याल से शुभमन गिल का खेल टीम के सभी खिलाड़ियों से उम्दा था. वह भारतीय क्रिकेट के एक भविष्य के रूप में दिख रहे हैं. वह जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा है वह बेहतरीन हैं. इसके अलावा इस दौरे पर ऋषभ पंत ने जो खेल दिखाया वह काबिलेतारीफ है.''