मुंबई : अकसर ऐसा होता कि जब भी किसी खिलाड़ी का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू होता है तो वो उसके लिए वो पल बेहद खास होता है लेकिन टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की कहानी कुछ अलग है. मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर उनको डेब्यू कैप मिली तब वे उत्साहित नहीं थे.
टीम में नंबर-4 की जगह अपने नाम कर चुके अय्यर का वनडे डेब्यू साल 2017 में हुआ था. तब वे अपने बेस्ट फॉर्म में नहीं थे और सेलेक्टर्स भी अलग-अलग कॉम्बिनेश बनाकर देख रहे थे. उनको विश्व कप 2019 के लिए एक मजबूत टीम बनानी थी.
अय्यर ने अपने डेब्यू के बारे में बात करते हुए कहा कि वे बिलकुल भी उस्ताहित नहीं थे. उनको लगता है कि उनको डेब्यू कैप बहुत पहले मिल जानी चाहिए थी. उन्होंने बताया कि वे खुद पर किस तरह गुस्सा करते थे क्योंकि उनको देरी से डेब्यू कैप मिली और किस तरह वे फील्ड पर मौज-मस्ती करते हैं.