दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'20 साल देश के लिए खेला फिर भी अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी बातों की सफाई देनी पड़ रही है'

16 जून को भारत-पाक मैच से पहले वायरल हुईं पाकिस्तानी खिलाड़ियों की शाशी प्लेस की तस्वीरें और वीडियो पर शोएब मलिक और सानिया मिर्जा ने ट्वीट कर नाराजगी जाहिर की है. शोएब मलिक पाकिस्तानी मीडिया पर भड़कते हुए नजर आए.

malik

By

Published : Jun 18, 2019, 12:34 PM IST

Updated : Jun 18, 2019, 12:46 PM IST

लंदन : भारत और पाकिस्तान मैच से पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की शीशा प्लेस में पार्टी करते हुए तस्वीर और वीडियो तेजी से वायरल हुई थी. जिसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर पाकिस्तानी मीडिया और फैंस ने काफी गुस्सा जाहिर किया.

16 जून को जब वे भारत से 89 रनों से हार गए उसके बाद उनकी बहुत ज्यादा आलोचना होने लगी. जिस पर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ी शोएब मलिक और उनकी पत्नी और भारतीय स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने ट्वीट नाराजगी जाहिर की है.

शोएब मलिक का ट्वीट
शोएब मलिक ने इस बात कर ट्वीट कर लिखा है - पाकिस्तानी मीडिया कब उत्तरदायी और विश्वसनीय बनेगी. मैंने अपने देश को इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 साल दिए और दुख होता है ये देख कर कि मुझे अभी भी अपनी निजी जिंदगी के बारे में सफाई देनी पड़ रही है. ये वीडियो 13 जून की है न की 15 जून की.

यह भी पढ़ें- बेसबॉल लेजेंड की 100 साल पुरानी जर्सी की हुई रिकॉर्ड नीलामी, 5.64 मिलियन डॉलर में बिकी

एक अन्य ट्वीट कर शोएब ने लिखा- हर खिलाड़ी की ओर से मैं मीडिया से गुजारिश करना चाहूंगा कि हमारे परिवार की थोड़ी इज्जत करें. उनको इन सब बातों में न घसीटें.
Last Updated : Jun 18, 2019, 12:46 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details