दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'भारतीय टीम जीत के बहुत करीब थी' - न्यूजीलैंड

शोएब अख्तर का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम जीत के बेहद करीब पहुंच गई थी.

शोएब अख्तर

By

Published : Jul 11, 2019, 8:21 PM IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर मानते हैं कि भारतीय टीम महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा की दमदार पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप के सेमीफाइनल में जीत के बेहद करीब पहुंच गई थी. ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर 240 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम को 18 रनों से हार झेलनी पड़ी. इस मैच में जडेजा ने 77 और धोनी ने 50 रनों की पारी खेली.

अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,"भारत जीत के करीब पहुंचकर भी चूक गया. मामूली गेंदों पर शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के आउट होने के बाद नीचे के बल्लेबाजों ने बेहतरीन वापसी की."

रविंद्र जडेजा

अख्तर ने कहा,"शीर्ष पांच बल्लेबाजों ने बेहद खराब बल्लेबाजी की. रोहित बेहतरीन गेंद पर आउट हुए, लेकिन विराट कोहली बहुत दुर्भाग्यशाली रहे क्योंकि उन्हें आउट देना खराब निर्णय था. गेंद केवल बेल पर लग रही थी और अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया. इसके बाद, जडेजा के आने तक किसी भी बल्लेबाज ने जुझारूपन नहीं दिखाया. धोनी ने भी भारत को मैच में बनाए रखा."

महेंद्र सिंह धोनी

उन्होंने कहा,"ये दुर्भाग्य था कि जडेजा उस गेंद पर आउट हुए जिस पर वो छक्का मार सकते थे. अगर धोनी ने डाइव मारा होता तो वो रनआउट नहीं होते और भारत को जीत दिला दी होती."

आपको बता दें भारतीय टीम 2013 के बाद से एक भी आईसीसी टूर्नामेंट जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details