टेस्ट जर्सी पर नाम और नंबर भद्दा लग रहा है : शोएब अख्तर - test match
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ब्रेट ली के बाद अब रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर ने टेस्ट जर्सी पर नाम और नंबर को बेकार कहा है. उन्होंने इसकी आलोचना ट्वीट कर की है.
shoaib
कराची :पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने रविवार को आईसीसी के टेस्ट जर्सी पर खिलाड़ियों के नाम और नंबर लिखने के फैसले को बेकार बताया है. साथ ही उन्होंने आईसीसी से गुजारिश भी की है कि वे अपना फैसला वापस ले लें.
अख्तर ने ट्वीट किया,"टेस्ट मैच की सफेद किट पर नाम और नंबर भद्दा लग रहा है. ऐसे नहीं होना चाहिए. ये गेम की पारंपरिक भावना को ठेस पहुंचा रहा है. ये फैसला वापस ले लेना चाहिए."