कराची :आईपीएल के पहले सीजन में पाकिस्तानी खिलाड़ी भी लीग का हिस्सा थे. दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम से खेले थे. उन्होंने केकेआर के लिए तीन मैच खेले थे जिसमें उन्होंने पांच विकेट लिए थे. अख्तर का भारत की सबसे बड़ी लीग में अनुभव गजब का रहा था. उन्होंने कई भारतीय क्रिकेटर्स से दोस्ती की और क्रिकेट के अलावा बॉलीवुड में भी छाए रहे थे.
शोएब ने उससे जुड़े कुछ किस्से पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मौजूदा दौर में कमेंटेटर रमीज राजा के साथ शेयर किए थे. उसका वीडियो एक बार फिर तेजी से वायरल हो रहा है. शोएब अख्तर ने उस वीडियो में सलमान खान, शाहरुख खान और कटरीना कैफ के बारे में कई मजेदार बातें कही थीं.
शोएब अख्तर केकेआर के मालिक और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बड़े फैन हैं. उन्होंने एसआरके की तारीफ में कहा, “शाहरुख बहुत अच्छे इंसान हैं. वो आपको एक विशेष इंसान बनाते हैं. वो मुझे कहते थे कि मैं तेरा बड़ा भाई हूं, जो मैं कहूं वही करना होगा तुम्हें. शाहरुख ने छलांग मारकर मुझे पप्पियां की. शाहरुख को गालों पर पप्पी करने का शौक है. जिसे एक बार मिलते हैं उसे अपना बना लेते हैं.” शोएब अख्तर ने कहा कि उनकी सलमान खान से बहुत अच्छी दोस्ती है और बॉलीवुड का दबंग दिल का राजा आदमी है. शोएब बोले, “सलमान मेरी बड़ी यारी है. मैं और सलमान बांद्रा में कटरीना कैफ, साजिद नाडियाडवाला साथ में थे. कटरीना कैफ ने खाना लगाया. मैंने कहा बाइक चलाने का दिल कर रहा है, उसके बाद हम शाहरुख के घर तक बाइक पर गए.”
शोएब ने कहा, “दिल का राजा है सलमान. आप बोल दें कि मुझे ये चाहिए. वो करेंगे. उन्हें थोड़ा गुस्सा आता है, मेरी तरह.”
अख्तर ने कटरीना कैफ के बारे में कहा, “कटरीना कैफ एक दिन बैंगलोर में मेरे पास आई. वो मेरे गले पड़ गई हैं. उन्होंने मुझे कहा कि तुम्हें और सलमान को न्यूज से बाहर रखना नामुमकिन है. हमेशा कॉन्ट्रोवर्सी में बने रहते हो.” शोएब आईपीएल में धोनी की कप्तानी से भी बेहद प्रभावित हुए थे. इस बारे में उन्होंने कहा, “कप्तान हो तो धोनी जैसा. मार पड़े गेंदबाजों को धोनी चुप रहते हैं. धोनी दिलेर हैं, वो लकी नहीं हैं. वो अच्छे और बुरे में चुप ही रहते हैं. वो ड्रेसिंग रूम में बात करते हैं मैदान पर नहीं. हमारे यहां उलटा ही है.”