दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पाकिस्तानी गेंदबाजों पर भड़के शोएब अख्तर, कहा- एडिलेड की पिच पर विकेट कैसे लेने है उन्हें नहीं पता - अख्तर

शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को लताड़ लगाते हुए कहा है कि, 'पाकिस्तानी गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया द्वारा पारी घोषित करने और उनके बल्लेबाजों द्वारा विकेट फेंकने का इंतजार कर रहे थे.'

shoaib akther
shoaib akther

By

Published : Nov 30, 2019, 9:53 PM IST


हैदराबाद: पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में पाकिस्तानी गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया है. अख्तर ने शनिवार को कहा है कि पाकिस्तान के गेंदबाजों को पता नहीं है कि एडिलेड ओवल की पिच पर विकेट कैसे निकालने हैं

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

ऑस्ट्रेलिया ने मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी तीन विकेट के नुकसान पर 589 रनों पर घोषित कर दी. डेविड वॉर्नर ने नाबाद 335 रन बनाए जबकि मार्नस लाबुशाने ने 166 रनों की पारी खेली.

अख्तर ने सोशल मीडिया पर लिखा, "इस पिच पर विकेट कैसे लेने हैं इस बारे में पता ही नहीं है. ऑस्ट्रेलिया द्वार पारी घोषित करने और उनके बल्लेबाजों द्वारा विकेट फेंकने का इंतजार किया जा रहा था. ऐसा नहीं होता भाई."

शोएब अख्तर का ट्वीट

गेंदबाजों के बाद पाकिस्तान के बल्लेबाजी भी ऑस्ट्रेलिया के सामने संघर्ष कर रहे हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने अपने छह विकेट 96 रनों पर खो दिए हैं.

एक और जहां ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज विकेट ले रहे हैं वहीं पाकिस्तानी गेंदबाज खाली हाथ रही रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details