दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

VIDEO: भारतीय टीम को बड़ा झटका, शिखर धवन विश्व कप से हुए बाहर

भारतीय टीम के ओपनर शिखर धवन आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 से बाहर हो गए हैं.

By

Published : Jun 19, 2019, 4:48 PM IST

Updated : Jun 19, 2019, 10:20 PM IST

Dhawan

हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन विश्वकप से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह ऋषभ पंत लेंगे. धवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान पैट कमिंस की गेंद पर बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी.

देखिए वीडियो

उन्होंने इस दौरान 109 गेंदों पर 117 रनों की पारी खेली थी. हालांकि एक्स-रे में फ्रैक्चर नहीं आया था लेकिन सीटी स्कैन से साफ हो गया था कि धवन को हेयरलाइन फ्रैक्चर है.

बीसीसीआई ने ट्वीट किया, "कई विशेषज्ञों की सलाह को मानते हुए धवन जुलाई के मध्य तक निगरानी में रहेंगे, इसलिए वह आईसीसी विश्व कप-2019 के बाकी के मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे."

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चोट लगने के बाद शिखर धवन को शुरुआत में पहले 10 दिनों के लिए आराम दिया गया था, लेकिन जब वो अपने समय पर चोट से नहीं उबर पाए जिसकी वजह से उन्हें स्वदेश वापस लौटना होगा.

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान शिखर धवन

ऋषभ पहले ही इंग्लैंड पंहुच चुके है और उम्मीद की जा रही है कि वो ही धवन की जगह भारतीय टीम में चुने जाएगे. बीसीसीआई ने हालांकि आधिकारिक तौर पर पंत को टीम में चुने जाने की अभी तक पुष्टि नहीं की है, लेकिन चूंकि पंत पहले से ही वहां है, इसलिए उनका चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है.

Last Updated : Jun 19, 2019, 10:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details