राजकोट :भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन और केएल राहुल ने शुक्रवार को राजकोट में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया था. मैच के बाद शिखर धवन बीसीसीआई के मशहूर शो 'चहल टीवी' पर एंकरिंग करने नजर आए. उसमें केएल राहुल मेहमान बने थे.
राजकोट में 96 रन बनाने वाले धवन ने राहुल का इंटरव्यू लिया था. इंटरव्यू के शुरुआत में ही धवन ने कहा कि आप सोच रहे होंगे कि चहल कहां है. वो अपने दांत सीधे करवाने गया है. इस बात पर राहुल जोर-जोर से हंसने लगे. ये वीडियो क्रिकेट फैंस को बेहद पसंद आ रही है.
Watch: 'चहल टीवी' पर 'गब्बर' ने बनाया युजी का मजाक, राहुल ने लगाए जोर-जोर से ठहाके! - शिखर धवन
केएल राहुल और शिखर धवन राजकोट वनडे जीतने के बाद 'चहल टीवी' पर आए. उन्होंने बातचीत करते हुए युदवेंद्र चहल का मजाक उड़ाया.
shikhar Dhawan
यह भी पढ़ें- 'इससे बेहतर वापसी की उम्मीद नहीं की जा सकती'
भारत और ऑस्ट्रेलिया को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला रविवार को खेलना है. आपको बता दें कि सीरीज का पहला मैच भारत ने 10 विकेट से गंवा दिया था. लेकिन दूसरे मैच में वापसी करते हुए कंगारुओं को उन्होंने 36 रनों से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी थी.