दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सोनू सूद के फैन हुए टीम इंडिया के 'गब्बर', एक्टर के इस कदम को किया सलाम

सोनू सूद इन दिनों प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने में जुटे हुए हैं. उनकी ये मेहनत देख टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने उनको सलाम किया है.

सोनू सूद
सोनू सूद

By

Published : May 26, 2020, 7:11 PM IST

हैदराबाद :कोरोनावायरस के कारण पूरी दुनिया के लगभग सभी देशों में लॉकडाउन का माहौल है. भारत में भी इस महामारी का कहर जारी है. देश में 24 मार्च से लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है. इस कारण काम मिल पाने से प्रवासी मजूदरों ने काफी संघर्ष किया. काम न होने से उनपर खाने का भी संकट आ गया और ऐसे वक्त में वे घर भी नहीं जा पा रहे थे. सभी तरह के वाहन बंद होने के के कारण वे पैदल ही लंबे लंबे रास्ते तय करने लगे थे और अपने घर पहुंचने की कोशिश करने लगे थे. ऐसा अभी हो रहा है. कई भूखे और प्‍यासे मजूदर पैदल चल कर घर जा रहे हैं. हालांकि इन्‍हीं में से कुछ लोग खाना और पानी के साथ आराम से अपने घर पहुंच गए, जिसके लिए बॉलीवुड एक्‍टर सोनू सूद ने काफी मेहनत की.

प्रवासी मजदूर को बस में बैठा कर घर भेजते सोनू सूद

सोनू ने ऐसा कर सभी का दिल जीत लिया है. लॉकडाउन में वे प्रवासी मजूदरों को उनके घर भेजने में मदद कर रहे हैं. इसके लिए उन्‍होंने सैकड़ों बसें चलवा दीं, साथ ही उनको लिए खाना और राशन का सामान भी बांटा. उनकी इस कोशिश ने सभी का दिल जीत लिया. फिल्‍मों में अधिकतर खलनायक की भूमिका में दिखने वाले सोनू अब नायक बन गए. अब उनके फैंस की संख्या भी बढ़ गई. अब उनके फैन क्रिकेटर शिखर धवन भी हो गए हैं.

उन्‍होंने सोनू सूद के काम के बारे में कहा, “फंसे हुए मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए आपकी इस कोशिश को मैं सलाम करता हूं”

गौरतलब है कि सूद ने प्रवासी मजूदरों के बारे में कहा था कि जब तक आखिरी प्रवासी मजूदर अपने घर नहीं पहुंच जाता, तब तक वो उनको घर भेजना जारी रखेंगे. इतना ही नहीं सोनू की टीम रोज झुग्‍गी झोपड़ियों में 45 हजार लोगों को खाना और राशन भी बांट रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details