हैदराबाद :कोरोनावायरस के कारण पूरी दुनिया के लगभग सभी देशों में लॉकडाउन का माहौल है. भारत में भी इस महामारी का कहर जारी है. देश में 24 मार्च से लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है. इस कारण काम मिल पाने से प्रवासी मजूदरों ने काफी संघर्ष किया. काम न होने से उनपर खाने का भी संकट आ गया और ऐसे वक्त में वे घर भी नहीं जा पा रहे थे. सभी तरह के वाहन बंद होने के के कारण वे पैदल ही लंबे लंबे रास्ते तय करने लगे थे और अपने घर पहुंचने की कोशिश करने लगे थे. ऐसा अभी हो रहा है. कई भूखे और प्यासे मजूदर पैदल चल कर घर जा रहे हैं. हालांकि इन्हीं में से कुछ लोग खाना और पानी के साथ आराम से अपने घर पहुंच गए, जिसके लिए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने काफी मेहनत की.
सोनू ने ऐसा कर सभी का दिल जीत लिया है. लॉकडाउन में वे प्रवासी मजूदरों को उनके घर भेजने में मदद कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने सैकड़ों बसें चलवा दीं, साथ ही उनको लिए खाना और राशन का सामान भी बांटा. उनकी इस कोशिश ने सभी का दिल जीत लिया. फिल्मों में अधिकतर खलनायक की भूमिका में दिखने वाले सोनू अब नायक बन गए. अब उनके फैंस की संख्या भी बढ़ गई. अब उनके फैन क्रिकेटर शिखर धवन भी हो गए हैं.