दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अनाधिकारिक टेस्ट : 164 रनों पर ढेर हुई दक्षिण अफ्रीका ए, गिल 66 रन बनाकर नाबाद

शार्दुल ठाकुर और कृष्णप्पा गौतम के तीन-तीन विकेटों की मदद से इंडिया ए ने ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच के पहले दिन सोमवार को दक्षिण अफ्रीका ए को उसकी पहली पारी में 164 रन पर ढेर कर दिया.

Shardul, Gowtham

By

Published : Sep 9, 2019, 10:28 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 1:38 AM IST

तिरुवनंतपुरम : इंडिया ए ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 129 रन बना लिए हैं. स्टम्प के समय कप्तान शुभमन गिल 108 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 66 और अंकित बावने 23 गेंदों पर एक चौके के सहारे छह रन बनाकर नाबाद लौटे.


रिकी भुई ने 26 रन बनाए


रुतुराज गायकवाड ने 49 गेंदों पर चार चौकों की बदौलत 30 और रिकी भुई ने 48 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से 26 रनों का योगदान दिया. दक्षिण अफ्रीका ए की ओर से लुंगी नगिदी और मार्को जेंसन ने एक-एक विकेट लिया.


शार्दुल और गौतम ने तीन-तीन विकेट लिए

इससे पहले, मेहमान दक्षिण अफ्रीका-ए की टीम 51.5 ओवर में 164 रन पर ढेर हो गई. टीम के लिए मार्को जेंसन ने सर्वाधिक नाबाद 45 रन बनाए. उनके अलावा डेन पीट ने 33, वियान मुल्डर ने 21 और जुबेर हमजा ने 13 रनों का योगदान दिया.

धर्मशाला पहुंची साउथ अफ्रीका टीम, भारत के खिलाफ पहला टी-20 मैच 15 सितंबर को होगा

इंडिया ए की ओर से शार्दुल और गौतम के तीन-तीन विकेटों के अलावा शहबाज नदीम ने दो और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया.

Last Updated : Sep 30, 2019, 1:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details