लंदन :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार स्पिनर शेन वॉर्न ने डे-नाइट टेस्ट को लेकर इच्छा जताई है कि अगले साल भारत और ऑस्ट्रेलिया एडिलेड में मैच खेले. उन्होंने ट्विटर के जरिए बीसीसीआई को बधाई दी.
सौरव गांगुली के ट्वीट पर उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा- डे-नाइट टेस्ट खेलने के लिए आपको और विराट कोहली को धन्यवाद. मैं चाहता हूं कि अगले समर एडिलेड में भारत के ऑस्ट्रेलियाई दौरे में मैच हो. ये बहुत शानदार होगा दोस्त.
शेन वॉर्न ने दिया टीम इंडिया को चैलेंज, बोले- ऑस्ट्रेलिया के साथ एडिलेड में खेलो D/N Test
पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न ने ट्वीट कर ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट के लिए बीसीसीआई और सौरव गांगुली को बधाई दी है. साथ ही उन्होंने इच्छा जाहिर की है कि टीम इंडिया एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट खेले.
यह भी पढ़ें- HCA में हो रही 'राजनीति' के कारण अंबाती रायडू ने लिया रणजी ट्रॉफी में न खेलने का फैसला
गौरतलब है कि कोलकाता में जारी भारत और बांग्लादेश के बीच मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए हैं. स्टंप्स तक कप्तान विराट कोहली 59 और उप-कप्तान अजिंक्य राहणे 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 106 रन ही बना सकी थी. भारत ने मयंक अग्रवाल (14), रोहित शर्मा (21) और चेतेश्वर पुजारा (55) के विकेट खोए हैं.